अफगानिस्तान हिंसा : यूएन की रिपोर्ट में जून तक 1659 लोगों की मौत, 3254 लोग घायल हुए

अफगानिस्तान में जारी हिंसा में 2021 के शुरुआती 6 महीनों में रिकॉर्ड संख्या में कैजुअल्टी हुई है। यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान 1 हजार 659 लोगों की मौत हुई और 3 हजार 254 लोग घायल हुए।

पिछले साल इसी दौरान हुई जनहानि से यह 47 प्रतिशत अधिक है। यह कैजुअल्टी सरकार विरोधी तत्वों ने 64 प्रतिशत, तालिबान ने 39 प्रतिशत, इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने 9 प्रतिशत और 16 प्रतिशत अज्ञात संगठनों ने पहुंचाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 के पहले 6 महीने में इन सभी हताहतों में करीब आधे महिलाएं और बच्चे थे। मारे गए लोगों में 32 फीसदी बच्चे हैं जिनकी संख्या 468 है और 1214 बच्चे घायल हुए हैं। मृतकों में 14 फीसदी महिलाएं हैं जिनकी संख्या 219 है, जबकि घायलों की संख्या 508 है। अमेरिका-नाटो सैनिकों की वापसी का 95 फीसदी काम पूरा हो गया है और 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से उनकी पूरी वापसी हो जाएगी।

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि यहां मई-जून में हताहतों की संख्या में बढ़ा उछाल आया। इन दो महीनों में हुई हिंसा में मृतकों और घायलों की संख्या जनवरी से लेकर अप्रैल तक की तादाद के बराबर है। दरअसल, इसी महीने विदेशी सेनाएं अफगानिस्तान से बाहर गईं जिससे यहां हिंसा काफी बढ़ गई।

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया