बाबर के ट्वीट पर विराट की प्रतिक्रिया न मिलने से नाराज हैं अफरीदी

बाबर

कहा- अब तक जवाब आना चाहिए था

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि विराट कोहली को अब तक बाबर आजम के ट्वीट का जवाब दे देना चाहिए था। अगर वो ऐसा करते तो दोनों देशों के आपसी संबंधों में सुधार आता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें विराट की तरफ से जवाब की कोई उम्मीद नहीं है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर विराट का समर्थन किया था। उन्होंने विराट की खराब फॉर्म पर लिखा था कि यह समय भी गुजर जाएगा।
शाहिद अफरीदी का मानना है कि विराट को बाबर के ट्वीट का जवाब देना चाहिए था। उनके ऐसा करने से भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध मजबूत होते। अफरीदी ने कहा कि राजनेताओं की तुलाना में खिलाड़ी ज्यादा बेहतर तरीके से दोनों देशों के रिश्ते सुधार सकते हैं। अगर बाबर के ट्वीट के जवाब में विराट ट्वीट करते हैं तो यह बड़ी चीज होगी, लेकिन अफरीदी को नहीं लगता कि ऐसा होगा।

क्या बोले थे बाबर?

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट के 16 रन पर आउट होने के बाद बाबर आजम ने विराट को टैग करते हुए ट्वीट किया था ‘यह समय भी बीत जाएगा।Ó इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले विराट को लेकर सवाल पूछे जाने पर बाबर आजम ने कहा बतौर खिलाड़ी मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर (आउट ऑफ फॉर्म) से गुजर सकते हैं। मुझे यह भी पता है कि एक खिलाड़ी ऐसे दौर में क्या करता है और उस पर क्या बीतती है। उस समय आपको समर्थन की आवश्यकता होती है। मैंने सिर्फ यह सोचकर ट्वीट किया था कि यह उन्हें समर्थन देगा और उन्हें हिम्मत देगा। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक हैं। विराट काफी क्रिकेट खेल रहे हैं और वह जानते हैं कि इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है। इसमें समय लगता है। अगर आप इस दौर में खिलाडिय़ों का समर्थन करते हैं तो यह वास्तव में अच्छा होगा।
कोहली इस साल खेले सात वनडे मैचों में 158 रन ही बना सके हैं जिनमें सिर्फ दो अर्धशतक हैं। वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर और इमामुल हक के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

रोहित शर्मा ने किया बचाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली के खराब फॉर्म के बारे में पूछने जा रहे एक पत्रकार को बीच में ही टोक दिया। रोहित ने कहा, ‘ इस पर बात क्यूं हो रही है यार। मतलब समझ में नहीं आता भाई। उन्होंने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतने महान बल्लेबाज हैं और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है। मैंने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कॅरिअर में भी उतार-चढ़ाव आए हैं। उन्हें फॉर्म में वापसी के लिये एक या दो पारियों की जरूरत है। ऐसा मेरा मानना है और मुझे यकीन है कि क्रिकेट देखने वाले भी ऐसा ही सोचते होंगे। उनके पिछले रिकॉर्ड देखिए। उनके शतक, उसका औसत, उसका अनुभव। निजी जीवन में भी तो खराब दौर आता है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने विराट का बचाव करते हुए कहा, कोहली भी इंसान हैं और कुछ मैचों में उनका स्कोर खराब हो सकता है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। इतने साल से इतना शानदार खेल रहे हैं और सभी खिलाडिय़ों के कॅरिअर में खराब दौर आता है। विरोधी कप्तान होने के नाते मैं इतना कह सकता हूं कि उनके जैसे खिलाड़ी को एक पारी की जरूरत है, लेकिन उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ नहीं बनाएं।

यह भी पढ़ें : कोहली के बचाव में फिर उतरे रोहित शर्मा