पुलिस के खुलासे के बाद आफताब को नौकरी से निकाला गया

श्रद्धा वालकर हत्याकांड
श्रद्धा वालकर हत्याकांड

वर्क फ्रॉम होम कर रहा था आरोपी

नई दिल्ली। श्रद्धा के सिर को तलाश करने के लिए दिल्ली पुलिस जोर-शोर से जुट गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पूरी दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जंहा भी शव मिले हैं, उनके बारे में उन्हें बताया जाए।

पालघर पहुंची दिल्ली पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस की टीम ने पालघर के वसई में मानिकपुर पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा है। दिल्ली पुलिस आरोपी को लेकर गुरुग्राम स्थित उसी घर में पहुंची है। दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद कंपनी ने मेल जारी कर आफताब को नौकरी से निकाल दिया है। आरोपी गुरुग्राम में रहकर वर्क फ्रॉम होम से काम कर रहा था।

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पुलिस की अहम बैठक

श्रद्धा वालकर हत्याकांड
श्रद्धा वालकर हत्याकांड

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस की महत्वपूर्ण बैठक जारी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त मीनू चौधरी दक्षिणी दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ले रही हैं। मामले में अब तक बरामद किए गए सबूतों को लेकर कानूनी सलाह भी ली जा रही है। श्रद्धा के सिर को तलाश करने के लिए दिल्ली पुलिस जोर-शोर से जुट गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पूरी दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां भी शव मिले हैं, उनके बारे में उन्हें बताया जाए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगला चुनाव गहलोत के चेहरे पर लड़ेगी कांग्रेस!