एसएमएस में 4 घंटे लगातार ऑपरेशन कर कटा हाथ जोड़ा, चिकित्सा मंत्री ने टीम को दी बधाई

Sawai Mansingh Hospital
Sawai Mansingh Hospital

जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय में शुक्रवार की देर रात  कटे हाथ के साथ लाई गई बालिका का मध्य रात्रि में 4 घंटे का ऑपरेशन कर हाथ जोड़ने पर एसएमएस अधीक्षक एवं  चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं चिकित्सकों की पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति तत्परता की परिचायक है और इस तरह के शानदार कार्यो से समाज मे चिकित्सकों का सम्मान बढ़ता है । एसएमएस अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि इटावा की रहने वाली 7 वर्षीय लड़की राधिका का कल आरा मशीन में आने से हाथ कट गया था ।

परिजनों ने एसएमएस हॉस्पिटल में रात 11 बजे भर्ती कराया स डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के समस्त एहतियात कदम उठाते हुए रात के 12 बजे से हाथ जोड़ने का ऑपरेशन चालू किया और लगभग 4 घंटे के बाद हाथ को पुनः जोड़ दिया गया ।

ऑपरेशन में डॉक्टर प्रदीप गोयल मुख्य सर्जन थे एवं प्लास्टिक सर्जरी की टीम एवं एनेस्थीसिया  विभाग की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।