शिविर में 45 साल बाद मिला आबादी भूमि का पट्टा

झालावाड़ । डोबड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 45 साल बाद अपने घर का पट्टा मिलने पर प्रार्थी की आंखें खुशी से छलक गईं। छान निवासी बालूलाल पुत्र मांगीलाल सुथार का पुश्तैनी आवासीय मकान है, जिसमे रहते आ रहें लेकिन आबादी भूमि का पट्टा नहीं था। शिविर प्रभारी एसडीएम सुरेश कुमार ने मौके पर ही आवेदन कराया एवं औपचारिकता पूर्ण कर मात्र एक घंटे में पट्टा जारी किया।

इस दौरान भैरोसिंह परिहार, विकास अधिकारी भानू मोदी, नायब तहसीलदार सत्यनारायण मीणा, सरपंच विष्णुबाई, गोविंद सिंह,ह ल्का पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित वार्ड पंच व कई मौजूद रहे। पनवाड़। भगवानपुरा गांव में गुरुवार को प्रशासन गावों के संग अभियान में शिविर आयोजित किया गया। इसमें 19 मकानों के पट्टे, 7 जॉब कार्ड, 5 मृत्यु प्रमाण पत्र, 11 जन्म प्रमाण पत्र, 2 दिव्यांगों को साइकिल वितरित की गई। अभियान में खाद्य सुरक्षा, पेंशन, मिट्टी जांच सहित कई काम हुए।

शिविर में वंचित व्यक्तियों को कोरोना के टीके भी लगाए। एसडीएम रामकिशन मीणा, तहसीलदार राजेन्द्र खींची, विकास अधिकारी भानुप्रताप, बिशनखेड़ी सरपंच शीला मीणा, ग्राम विकास अधिकारी इंद्रराजसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत सहित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रमाण पत्र, 2 दिव्यांगों को साइकिल वितरित की गई। अभियान में खाद्य सुरक्षा, पेंशन, मिट्टी जांच सहित कई काम हुए। शिविर में वंचित व्यक्तियों को कोरोना के टीके भी लगाए।

एसडीएम रामकिशन मीणा, तहसीलदार राजेन्द्र खींची, विकास अधिकारी भानुप्रताप, बिशनखेड़ी सरपंच शीला मीणा, ग्राम विकास अधिकारी इंद्रराजसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत सहित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। बकानी। सलावद ग्राम पंचायत में लगे शिविर में आमजन व किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। एसडीएम ने बताया कि शिविर में शिविर में नाम शुद्धिकरण 23, आवास के पट्टे आवेदन 25, मृत्यु प्रमाण पत्र 3, रास्ते प्रकरण 2, कृषि विभाग द्वारा 45 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए। नामांतरण 41,जाति मूल निवासी 15, नकलें 68 व दो ट्राइसाइकिल दी गई।

54 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। महिला बाल विकास विभाग ने 333 लाभार्थियों लाभान्वित किया। विकास अधिकारी शिवसिंह पोसवाल, प्रधान मोतीलाल एरवाल, सरपंच रोडी लाल लोधा, योगेश मीणा, सत्यनारायण गुप्ता, नरवरसिंह, हेमराज लोधा, रोशनलाल लोधा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-हॉकी का उद्घाटन मैच रहा रोमांचक, डिसेंट स्कूल बारां की टीम ने जलवाड़ा को 5 गोल से शिकस्त दी