उत्तर पूर्वी राज्यों के बाद अब मानसून ने महाराष्ट्र में दी दस्तक, अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश ने दस्तक दी है। मुंबई में मंगलवार सुबह जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए जर्जर इमारतों को खाली कराने का आदेश दिया गया है। इधर, मध्यप्रदेश में भी प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है।

आईएमडी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। एक तरफ केरल, लक्षद्वीप, पूरे दक्षिण भारत और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है, तो वहीं पंजाब और हरियाणा में तीखी गर्मी पड़ रही है।

पश्चिम बंगाल में सोमवार को मौसम कहर बनकर टूटा। राज्य के 3 जिलों में बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से 11 हुगली, 9 मुर्शिदाबाद, 2 बांकुरा और 2 पूर्वी मिदनापुर के हैं। मुर्शिदाबाद में बिजली गिरने से 3 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने बिजली गिरने की घटनाओं में अपनों को खोया है। हादसे में घायल होने वालों के जल्द ठीक होने की कामना है। पीएम ने पीडि़त परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे में मरने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव के बीच मुलाकात, कोरोना-आरक्षण-तूफान को लेकर हुई चर्चा