पाकिस्तान में हिंसा के बाद फ्रांस ने अपने नागरिकों को 3 दिन के अंदर पाकिस्तान छोड़ने को कहा

फ्रांस के राजदूत को देश ने निकालने की मांग को लेकर पाकिस्तान में कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं। 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 पुलिसकर्मी घायल हैं। इन घटनाओं के बाद फ्रांस ने अपने नागरिकों को 3 दिन के अंदर पाकिस्तान छोडऩे की एडवाइजरी गुरुवार को जारी की है।

पाकिस्तान में स्थित फ्रेंच दूतावास ने कहा कि यहां फ्रांस के खिलाफ विरोध और हिंसक घटनाएं हो रही हैं, इसलिए हम अपने नागरिकों और हमारे देश की कंपनियों को सलाह दे रहे हैं कि इस सप्ताह के आखिर तक फ्रांस लौट जाएं। दूतावास ने फ्रांस के उन सभी लोगों को मेल किया है, जो इस समय पाकिस्तान में हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में अंधाधुंध फायरिंग, कई लोगों की मौत