आंदोलनकारी किसानों ने अजरका व रामगढ़ में ट्रेनें रोक कर प्रदर्शन किया

प्रदर्शन के चलते 3 ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं, एक ट्रेन आंशिक रद्द

अलवर। किसान आंदोलन के कारण सोमवार को अलवर-दिल्ली व अलवर-मथुरा रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहा। आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। इस कारण तीन ट्रेनों को अलवर सहित अलग-अलग स्टेशनों पर 3.08 घंटे तक रोकना पड़ा।

जयपुर- हिसार डेमू स्पेशल ट्रेन आंशिक रद्द कर दी गई, जबकि अहमदाबाद- श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई गई। पुलिस ने समझाइश के बाद अलवर-मथुरा व अलवर-दिल्ली रेलवे ट्रैक को खाली कराया। इसके बाद फिर से ट्रेनों का इन ट्रैकों पर संचालन शुरू हुआ।

अलवर-दिल्ली रेल खंड पर अजरका के पास किसान आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक पर आने के कारण न्यूभुज- बरेली आलाहजरत स्पेशल ट्रेन सुबह 11.40 से दोपहर 2.48 बजे तक अजरका स्टेशन पर खड़ी रही। बाड़मेर-जम्मूतवी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.03 से 2.37 बजे तक अलवर स्टेशन पर खड़ी रही।

अलवर-मथुरा रेल खंड पर रामगढ़ के पास आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक पर आने के कारण मथुरा-अलवर स्पेशल ट्रेन को पहले सुबह 11.55 से दोपहर 12.35 बजे तक रामगढ़ स्टेशन पर और इसके बाद करीब तीन मिनट तक रामगढ़ स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर रोकना पड़ा। भिवानी-रेवाड़ी रेलखंड पर ट्रैक पर प्रदर्शन के चलते जयपुर-हिसार डेमू स्पेशल ट्रेन का रेवाड़ी तक संचालन हुआ। यह ट्रेन रेवाड़ी-हिसार के बीच रद्द कर दी गई।

अहमदाबाद-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-दिल्ली-पठानकोट होकर कटरा के लिए गई। आंदोलन के कारण ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। अलवर होकर जाने वाली एक ट्रेन आंशिक रद्द की गई है। एक ट्रेन का मार्ग बदला है। – कैप्टन शशि किरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे

अलवर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में परेशान होते रहे यात्री

बाड़मेर निवासी श्रवण ने बताया कि वह पत्नी के साथ बेटे से मिलने बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहा है। अलवर स्टेशन पर काफी देर ट्रेन खड़ी रहने पर पता चला कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन खड़ी की गई। अलवर में बेटी रहती है, उसके घर से खाना आया। इसी प्रकार कठूमर तहसील के ग्राम धौलागढ़ निवासी पिंटू ने बताया कि वह गुडग़ांव की एक कंपनी में मैनेजर है। पत्नी को छोडऩे गांव आया था।

अब बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन से ड्यूटी पर वापस अलवर से गुड्गांव जा रहा हूं। स्टेशन पर अनाउसमेंट होने पर पता चला कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन खड़ी हुई है। इसी प्रकार राजगढ़ निवासी पूरण मीणा ने बताया कि मैं दिल्ली में पालम एयरपोर्ट पर काम करता हूं। बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रहा हूं। काफी देर से ट्रेन खड़ी है। ट्रेन कब चलेगी, पता नहीं।

यह भी पढ़ें-ऋषि दत्तशरणानंद बोले-चूरू की भूमि में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य की त्रिवेणी का संगम