एयरटेल ने हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर लाइव 5जी सर्विस का परीक्षण सफलतापूर्वक किया

भारती एयरटेल सस्ते टैरिफ प्लान और सब्सक्राइबर्स की दौड़ में भले ही जियो से पिछड़ रही हो। लेकिन 5जी की दौड़ में उसने बाजी मार ली है। एयरटेल ने हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर लाइव 5जी सर्विस का परीक्षण सफलतापूर्वक किया है। कंपनी ने इसका लाइव डेमो वीडियो भी जारी किया है।

एयरटेल ने ये परीक्षण अपने लिबरलाइज्ड स्पेक्ट्रम को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क तकनीक के माध्यम से किया। उसके मुताबिक 4जी की तुलना में 5जी पर 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। ऐसा करने वाली एयरटेल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल वि_ल ने कहा, मुझे अपने इंजीनियरों पर गर्व है। उन्होंने हैदराबाद में इस तकनीक का सफल प्रदर्शन किया है। हैदराबाद में यह टेस्ट गेम चेंजिंग साबित हुआ है। एयरटेल इस क्षमता को प्रदर्शित करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। भारत में 5जी इनोवेशन के लिए ग्लोबल सेंटर बनने की क्षमता है।