मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले : विधानसभा में जयपुर के विधायकों से अजय माकन ने वन टू वन फीडबैक लेना शुरू किया

मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने पार्टी और समर्थक विधायकों का मन टटोलना शुरू कर दिया है। विधानसभा में जयपुर के विधायकों से अजय माकन ने वन टू वन फीडबैक लेना शुरू किया है।

जयपुर जिले के सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायक माकन से बात करने पहुंचे हैं। शुरुआत जयपुर शहर के विधायकों से की। विधायकों से सरकार और मंत्रियों के कामकाज को लेकर जनता के पर्सेप्शन के बारे में पूछा जा रहा है। सरकार रिपीट कैसे हो इसके बारे में भी विधायकों से राय जानी जा रही है।

जयपुर जिले के विधायकों से वन टू वन बात करने से पहले अजय माकन के साथ ग्रुप फोटो भी करवाया। हर विधायक को अजय माकन करीब पांच मिनट चर्चा कर सत्ता संगठन के बारे में फीडबैक ले रहे हैं। जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों बारे में भी विधायकों से राय ली जा रही है।

अजय माकन से मिलकर सत्ता संगठन पर फीडबैक देने जयुपर के सभी कांगेस और निर्दलीय विधायक पहुंचे। कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री राजेंद्र यादव, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, गोपाल मीणा, गंगा देवी, वेदप्रकाश सोलंकी, गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, लक्ष्मण मीणा पहुंचे हैं।

सचिन पायलट रायशुमारी में शामिल नहीं होंगे। पायलट ने कल मंगलवार को दिल्ली में अजय माकन के साथ लंबी मुलाकात कर अपने मुद्दे रख दिए। पायलट ने साल भर पहले तय हुए मुद्दों के जल्द समाधान की मांग के साथ सत्ता और संगठन में पहले वाली भागीदारी मांगी है।

यह भी पढ़ें-ट्रांसजेंडर उत्थान कोष के लिए 8.98 करोड़ रूपए स्वीकृत