Comeback के सवाल पर भड़क गए अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

डबल्यूटीसी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने मैदान पर लगभग 18 महीने के लंबे अंतराल के बाद वापसी की थी। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। वहीं अब भारत वेस्टइंडीज से दो मैचों की सीरीज में भिड़ने को तैयार है, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाना है। इस मुकाबले के साथ ही भारत और वेस्टइंडीज की टीम अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत करेंगी।

डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से पत्रकारों ने कुछ सवाल किए। हमेशा कूल रहने वाले अजिंक्य रहाणे पत्रकारों के सवाल सुनकर उनपर भड़क गए। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने इस वर्ष विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 18 महीने के बाद टेस्ट में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अजिंक्य ने 89 और 46 रन की पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले उनसे कमबैक को लेकर सवाल किया गया, जो उन्हें पसंद नहीं आया। उनसे पूछा गया कि इस उम्र में उन्हें कम बैक कर कैसा लग रहा है, जिसके जवाब में भारतीय टीम के उपकप्तान ने कहा कि वो अभी युवा है।

अजिंक्य रहाणे ने पत्रकार से कहा कि इस उम्र से आपका क्या मतलब है? मैं अभी युवा हूं और मेरे में काफी क्रिकेट बची हुई है। मेरा आईपीएल सीजन शानदार रहा है और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी मैंने अच्छा किया है। बैटिंग करने में अधिक कॉन्फिडेंस उभरकर आ रहा है, जो बीते एक-दो वर्ष में की गई फिटनेस पर मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मैं अपने खेल, बल्लेबाज का पूरा आनंद ले रहा हूं। अभी ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोचना है। हर मुकाबले पर फोकस के साथ खेलना है, जो अभी के लिए महत्वपूर्ण है।

आईपीएल को लेकर कही बड़ी बात बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने सितंबर के बाद से फरवरी 2023 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 पारियों में 59 की औसत से कुल 884 रन बनाए है। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर कहा कि टीम से ऐसी भूमिका मिली जिसे उन्होंने पूरा करने की कोशिश की। टीम जो रोल देगी मैं उसे पूरी तरह से निभाने का प्रयास करूंगा।