अख्तर ने उगला जहर, कहा-बीसीसीआई के लिए आईपीएल ज्यादा जरूरी

इस वर्ल्ड कप की जगह अनिश्चितकाल के लिए टल चुके आईपीएल का यूएई में होना लगभग तय है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और राशिद लतीफ को एशिया कप और टी-20 वल्र्ड कप का टलना रास नहीं आ रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यह सब किया है। अख्तर ने कहा कि ताकतवर बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल को नुकसान न हो, भले टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए।

कोरोना के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 20 जुलाई को ही टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टाल दिया है। यह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था। अब उसकी जगह अनिश्चितकाल के लिए टल चुके आईपीएल के होने की पूरी संभावना है।

ताकतवर लोग ही क्रिकेट को चला रहे

अख्तर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से कहा- आज ताकतवर इंसान और पावरफुल बोर्ड (बीसीसीआई) ही क्रिकेट को चला रहे हैं। इस साल एशिया कप हो सकता था। भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेलने का अच्छा मौका भी था।

टी-20 वल्र्ड कप हो सकता था, लेकिन में राशिद से कह चुका था कि ये (बीसीसीआई) ताकतवर लोग इन्हें नहीं होने देंगे। यह सब 6 महीने से चल रहा था। बीसीसीआई के लिए आईपीएल को नुकसान नहीं होना चाहिए, टी-20 वल्र्ड कप जाए भाड़ में।

भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, मैं सिर्फ सुझाव दे रहा हूं कि भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए। मेरे दौर के क्रिकेटर जैसे- मुझे और सचिन तेंदुलकर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फर्क यह पड़ेगा कि क्वालिटी क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। आज ताकतवर लोग चाहते हैं कि दो वल्र्ड कप और दो बड़ी लीग हों, बाकि सबसे कोई मतलब नहीं है। पैसा आना चाहिए बस।

अख्तर ने हरभजन-साइमंड्स के बीच मंकीगेट विवाद को छेड़ा

अख्तर ने कहा, कई बार कोई किसी को बंदर कह देता है और बच निकलता है। उसे कोई सजा नहीं होती। इसी बीच क्रिकेट बोर्ड सीरीज बीच में छोडऩे की धमकी भी दे देता है। मैं ऑस्ट्रेलिया वालों से पूछ रहा हूं कि आज एथिक्स कहां हैं?

दरअसल, 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा है। इस नस्लीय टिप्पणी के बाद मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंचा था। तब हरभजन के खिलाफ आरोप शाबित नहीं हो सके थे। इसी दौरान बीसीसीआई ने दौरे को बीच में खत्म करने की भी धमकी दी थी।

सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा न हो, इसलिए वल्र्ड कप टाला गया

वहीं, राशिद लतीफ ने कहा कि टी-20 वल्र्ड कप सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा पहुंचा रहा था। इसी कारण आईसीसी ने इसे टाल दिया। कोरोना से मुश्किल हालात में सबको एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लतीफ ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान पर भी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने एशिया कप के टलने की बात कही थी। जबकि इसकी आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई थी।