सभी बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मिले : सोनिया देवी

जयपुर । ग्राम पंचायत चिताणु, आमेर की सरपंच सोनिया देवी ने कहा है कि प्रत्येक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मिले जिससे महिला सशक्तिकरण को और बेहतर बनाया जा सके। सोनिया देवी ग्राम पंचायत परिसर में अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित बालिका सम्मान समारोह में सम्बोदित कर रही थी।

सरपंच ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 2012 से मनाया जा रहा है, इसका मुुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में मदद करना है, ताकि दुनिया भर में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें, साथ ही दुनिया भर में लड़कियों के प्रति होने वाली लैंगिक असमानाओं को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर सरपंच सोनिया देवी ने 20 प्रतिभाशाली बालिकाओं को शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए चयन किया गया है। प्रत्येक बालिका को 2000 रुपए की राशि सरपंच व्यक्तिगत रुप से अपनी ओर से प्रदान करेंगी। सरपंच सोनिया देवी ने कहा कि प्रथम चरण में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक बालिका को बेहतर एवं उच्च शिक्षा दिलाने के लिए अभियान के रुप में कार्यक्रम चलाया जाएगा। तत्पश्चात् इस अभियान को पंचायत समिति स्तर पर चलाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि क्षेत्र की कोई भी बालिका बेहतर व उच्च शिक्षा से वंचित न रह सके।

इस अवसर पर जी.एल. मीना, आई.पी.एस. (महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस) ने कहा कि क्षेत्र की बालिका शिक्षा के लिए उनकी ओर से भी सार्थक प्रयास किए जाऐंगे ताकि शिक्षा की दृष्टि से क्षेत्र को अग्रणी बनाया जा सके। बालिकाओं की शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए निम्नलिखित बालिकाओं का चयन किया गया है:- 1. पायल बुनकर 2. ममता मीणा 3. आरती प्रजापत 4. अभिषेकी मीणा 5. खुशबू प्रजापत 6. अनिता मीणा 7. सीमा मीणा 8. मोना योगी 9. सपना मीणा 10. प्रीती मीणा 11. मनीषा मीणा 12. नीलम प्रजापत 13. पायल मीणा 14. मनीषा मीणा 15. उर्मिला मीणा 16. रीना मीणा 17. कोमल गुर्जर 18. मनीषा गुर्जर 19. किरण गुर्जर 20. मोनिका मीणा।