मारवाड़ी युवा मंच : युवा शक्ति की सेवा अनुकरणीय

Marwari yiva manch varanasi

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का चतुर्दशम राष्ट्रीय अधिवेशन का वाराणसी में भव्य शुभारंभ 

विशेष संवाददाता’

वाराणसी। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का चार दिवसीय 14 वां राष्ट्रीय अधिवेशन काशी कुंभ- युवा संगम 22 का शुभारंभ वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने नरिया स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में दीप प्रज्वलन कर किया।Kushal raj sharma

हमें युवा पीढ़ी में अपनी मारवाड़ी संस्कृति और भाषा को संरक्षित रखना सुनिश्चित करना होगा : कौशल राज शर्मा

कार्यकारिणी समिति की षष्टम बैठक का शुभारंभ करते हुए कौशल राज शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए वाराणसी का चयन बहुत ही सुखद है। जब से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया है तब से सभी की इच्छा यहां देखने की है और आज यह दिन आये हुए अतिथियों के लिए सुलभ है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा समाज सेवा काशी में देखा वैसा कहीं नहीं देखा। उन्होंने कहा कि हमें अपने संस्कृति और भाषा का विकास कैसे किया जाए इस पर हम सबको विचार करने की आवश्यकता है और इसको गंभीरता से लेते हुए हमें आने वाली युवा पीढ़ी में अपनी मारवाड़ी संस्कृति और भाषा को संरक्षित रखना सुनिश्चित करना होगा। भविष्य में इस मंच को और ऊर्जा के साथ आगे ले जाने की आवश्यकता है। समाज में मारवाड़ी मंच द्वारा शीतल प्याऊ रक्तदान शिविर एंबुलेंस सेवा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण जैसे अनेक सेवाएं बहुत ही सराहनीय है। मारवाड़ी समाज हमेशा से सामाजिक सेवाएं समाज को देता रहा है। इनको देखकर गुजराती व पारसी समाज भी सेवा कर रहे हैं। यह बहुत ही प्रेरणादायक है।

Kushal raj sharma ias

उन्होंने करोना कॉल में काशी के मारवाड़ी मंच द्वारा भोजन दवाइयां ऑक्सीजन ऑक्सीमीटर जैसी जरूरत संसाधनों को उपलब्ध कराया इसे सराहा। मारवाड़ी महिलाओं द्वारा गांव में अक्षम बच्चों के लिए दिए गए पोषण पोटली की भी तारीफ की। उन्होंने मारवाड़ी संगठन को और अधिक मजबूत व सेवा भावना से काम करने को प्रेरित किया। जिससे राष्ट्रीय आपदा में मंच के कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा सके। आज पैसा से तो सभी दे सकते हैं किंतु सेवा नहीं, सेवा ही अनुकरणीय है उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए मंच की कुशल नेतृत्व के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारियों को सराहा। उन्होंने अपने सांस्कृतिक धरोहर व त्योहारों को संरक्षण देने की बात की।

इससे पूर्व मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए उन्हें अद्भुत प्रबंधन अद्भुत कौशल नेतृत्व के लिए सराहा। इस अवसर पर  मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने मुख्य अतिथि को दुपट्टा एवं स्मृति चिह्न दिया व महिला मंच के पदाधिकारियों ने उन्हें रुद्राक्ष की माला भेंट की।

काशी में आयोजन अनूठा, पूरे विश्व में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच अपना परचम लहरा रहा: कपिल लखोटिया

Kapil lakhotiya mym
अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच के अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने बताया कि यह चार दिवसीय अधिवेशन पहली बार उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में हो रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि 792 शाखाओं के साथ  पूरे विश्व में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच परचम लहराया जा रहा है और साथ ही बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक वाराणसी शहर में चतुर्थ दशम ‘काशी कुंभ’2022 के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच अधिवेशन किया जा रहा है जिसमें 3000 से अधिक युवा पूरे विश्व से आ रहे हैं। मुख्य पंडाल के पास बड़े आकार के फूलों से सजा शिवलिंग का प्रतिकृति लोगों के आकर्षण का केंद्र व सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है।
Mym varanasi
मुख्य द्वार से प्रवेश करने पर दोनों तरफ काशी के धरोहर मंदिर काशी विश्वनाथ धाम काल भैरव संकट मोचन मंदिर दुर्गा मंदिर पार्श्वनाथ बिंदुमाधव मशाननाथ बीएचयू विश्वनाथ मंदिर नवदुर्गा शक्तियों सहित अन्य मंदिरों का कटआउट तस्वीर मनमोहक लग रहा है। मुख्य पंडाल के पीछे भाग में राजनेता लाल बहादुर शास्त्री राम मनोहर लोहिया पंडित मदन मोहन मालवीय सांस्कृतिक कलाकार भारत रत्न पंडित रविशंकर पंडित किशन महाराज सितारा देवी बागेश्वरी देवी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद भारतेंदु हरिश्चंद्र जयशंकर प्रसाद व संत समाज तैलंग स्वामी बाबा कीनाराम संत कबीर दास तुलसीदास व मुख्य द्वार पर पूर्व काशी नरेश डॉक्टर विभूति नारायण सिंह का तस्वीर भी आकर्षण का केंद्र है। कार्यक्रम स्थल पर युवा महिलाओं द्वारा मेहंदी श्रृंगार के माध्यम से नेत्रदान महादान का संदेश दिया जा रहा है। मंच बाजार व राजस्थानी खानपान का मनमोहक रूप देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय मंत्री प्रशांत खंडेलिया ने किया । बैठक में अनेक राज्य के प्रांतीय अध्यक्ष व महिला पदाधिकारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, अनिल जाजोदिया, सुरेंद्र भट्टर, जितेंद्र गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने मंच बाजार का फीता काटकर उद्घाटन किया और बाजार में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। मंच बाजार में टेक्सटाइल, क्रिएशन, फूड प्रोडक्ट, ज्वेलरी, पूजा प्रोडक्ट, बूटिक, फैशन डिजाइनर, पान, जूस सहित अनेकों स्टाल लगे जो आकर्षण का केंद्र है।
Marwari yuva manch

माणक पत्रिका कर रही है कार्यक्रम का विशेष कवरेज

कमिश्नर कौशल राज शर्मा को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  माणक पत्रिका के प्रबंध संपादक दीपक मेहता के द्वारा माणक पत्रिका भेंट की गई। हर बार की भांति माणक पत्रिका मारवाड़ियों के इस महाकुंभ का विशेष कवरेज कर रही है।

राष्ट्रीय सभा का आयोजन

काशी कुंभ के पहले दिन दोपहर के सत्र में मारवाड़ी युवा मंच की सर्वोच्च अधिकार प्राप्त राष्ट्रीय सभा मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सांगठनिक वह सामाजिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा आयोजित की गई। और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई।

Marwari yuva manch varanasi

अधिवेशन में आसाम, बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना, तमिलनाडु व कर्नाटक आदि प्रांतों के पदाधिकारी व सदस्य भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय सम्मान समारोह

Mym varanasi

सायं सत्र में राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें पत्रकारिता में विशेष योगदान के लिए पंडित अच्युतानंद मिश्र को डॉ राम मनोहर लोहिया स्मृति पुरस्कार से नवाजा गया।

Rashtriya alankaran

जन सेवा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डॉक्टर सुनील जोशी को श्री ईश्वरदास जालान स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया।

Mym rashtriya alankaran
विशिष्ट एवं मौलिक शोध कार्य के लिए डॉ शिवानी मातनहेलिया को श्री भंवर महल सिंघीं  स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया।
Ganga aarti varanasi mym
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा आरती, शिव तांडव की अनूठी प्रस्तुति हुई। युवा मंच ने परिवार सहित कार्यक्रम का आनंद लिया।

बनारस व राजस्थान की साझा सांस्कृतिक की प्रस्तुति ने मोहा मन

शाम में सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गंगा आरती से हुई। इसके बाद विशाल कृष्ण ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. शिवानी ने बनारस व राजस्थान के साझा गीतों पर नृत्य शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। पुनीत कुमार ने शास्त्रीय गीत से खूब वाहवाही लूटी।
Shiv tandav mym

राष्ट्रीय अधिवेशन की झलकियां

  • मुख्य पंडाल के पास बड़े आकार के फूलों से सजा शिवलिंग का प्रतिकृति लोगों के आकर्षण का केंद्र व सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है।
  • मुख्य द्वार से प्रवेश करने पर दोनों तरफ काशी के धरोहर मंदिर काशी विश्वनाथ धाम काल भैरव संकट मोचन मंदिर दुर्गा मंदिर पार्श्वनाथ बिंदुमाधव मशाननाथ बीएचयू विश्वनाथ मंदिर नवदुर्गा शक्तियों सहित अन्य मंदिरों का कटआउट तस्वीर मनमोहक लग रहा है।

Mym varanasi

  • मुख्य पंडाल के पीछे भाग में राजनेता लाल बहादुर शास्त्री राम मनोहर लोहिया पंडित मदन मोहन मालवीय सांस्कृतिक कलाकार भारत रत्न पंडित रविशंकर पंडित किशन महाराज सितारा देवी बागेश्वरी देवी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद भारतेंदु हरिश्चंद्र जयशंकर प्रसाद व संत समाज तैलंग स्वामी बाबा कीनाराम संत कबीर दास तुलसीदास व मुख्य द्वार पर पूर्व काशी नरेश डॉक्टर विभूति नारायण सिंह का तस्वीर भी आकर्षण का केंद्र है।

Mym varanasi

  • कार्यक्रम स्थल पर युवा महिलाओं द्वारा मेहंदी श्रृंगार के माध्यम से नेत्रदान महादान का संदेश दिया जा रहा है
  • मंच बाजार व राजस्थानी खानपान का मनमोहक रूप देखने को मिल रहा है।
  • शाम को गंगा आरती के साथ शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।

राष्ट्रीय सभा में संगठन व सामाजिक कार्यों के विकास पर हुई चर्चा

काशी कुंभ युवा संगम के पहले दिन के सत्र में मारवाड़ी युवा मंच की शाखा सर्वोच्च अधिकार प्राप्त राष्ट्रीय सभा मंडल की बैठक हुई। इसमें मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने संगठन व सामाजिक कार्यों के विस्तार पर चर्चा की। साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में बलराम सुल्तानिया, सुरेंद्र भट्ट, जितेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे।