ऑल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसियेशन, उत्तर पश्चिम रेलवे का जोनल वार्षिक अधिवेशन 4 मार्च को जोधपुर में

जोधपुर । ऑल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसियेशन, उत्तर पश्चिम रेलवे का जोनल वार्षिक अधिवेशन दिनांक 04 मार्च, 2020, रेलवे ऑफिसर्स क्लब, रेलवे स्टेडियम के पास, जोधपुर में आयोजित होगा। उपरोक्त अधिवेशन में उत्तर पश्चिम रेलवे के समस्त मण्डल, कारखाना, शाखा, इकाईयों से लगभग 5000 डेलिगेट्स भाग लेंगे तथा तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के मंत्री, सांसद व विधायकों को आमंत्रित किया जायेगा व इन वर्गों की ज्वलंत समस्याओं पर माननीय प्रधानमंत्री व माननीय रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिए जायेंगे। उक्त अधिवेशन में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित जोनल रेलवे मुख्यालय के अधिकारीयों सहित जोधपुर मंडल व जोधपुर कारखाना के अधिकारीयों को आमंत्रित किया जायेगा। एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व भारतीय रेल के अन्य जोनल रेल व उत्पादन इकाइयों के सम्मानित पदाधिकारी उक्त अधिवेशन में भाग लेंगे।


एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के जोनल सचिव बी एल बैरवा ने दिनांक 12.02.2020 को जोधपुर में एसोसिएशन के मंडल व कारखाना के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की तथा मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर से मुलाकात कर अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया। बैरवा ने अधिवेशन स्थल, डेलीगेट्स के ठहरने की जगह व खाने की व्यवस्था का निरिक्षण कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त अधिवेशन जोनल स्तर पर एक ऐतिहासिक आयोजन होगा अतः इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
बैरवा के जोधपुर आगमन पर एसोसिएशन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष दीपू कुमार रज्जाक, मंडल सचिव जगदीप कटारिया, मंडल कोषाध्यक्ष हरजी राम, कारखाना अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गेहलोत, कारखाना सचिव राज कुमार मीणा के नेतृत्व में अनेकों पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया व अधिवेशन को सफल बनाने का आश्वासन दिया।