अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ खेमराज समिति को नहीं करेगा स्वीकार

वेतन विसंगति एवं वेतन कटौती सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर महासंघ का विरोध प्रदर्शन

बीकानेर, खेमराज समिति के गठन एवं राज्य सरकार द्वारा वार्ता के लिए भेजे गए आमंत्रण पत्र की अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने होली जलाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया । महासंघ के जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के साथ विश्वासघात करने के लिए कभी मंत्रिमंडलीय समिति बनाती है तो कभी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन करती है हम इन समितियों के खेल का पुरजोर विरोध करते हैं ।

वर्तमान सरकार ने पूर्व में गठित डीसी सामंत समिति की रिपोर्ट तो आज तक सार्वजनिक नहीं की एवं एक नवीन समिति बनाकर कर्मचारियों में भ्रम की स्थितियां पैदा कर रही है ।जिला मंत्री देवराज जोशी ने बताया कि सरकार को महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र पर बैठकर द्विपक्षीय वार्ता से मांगों का हल निकालना चाहिए।

यह भी पढें-राजकीय डूंगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर स्वयं सेवकों का हुआ सम्मान