अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ ने कमिश्नर-कलक्टर को सौपा पांच सूत्री ज्ञापन

उदयपुर। अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त महोदय एवं जिला कलेक्टर महोदय चेतन देवड़ा को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।

संघ के जिला अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत ने बताया कि राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग में स्लैब सिस्टम से वाहन चालकों का आर्थिक नुकसान हुआ है। वन विभाग के संभागीय अध्यक्ष अजीत सिंह मेड़तिया ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद भर्ती हुए वाहन चालकों को 9-18-27 वर्ष पूरे करने पर जो फायदा राज्य के समस्त कर्मियों को मिलता है, वो वाहन चालकों को नहीं मिल रहा है।

2400 ग्रेड पे के तीन स्लेब होने के कारण वाहन चालकों की संपूर्ण नौकरी 2400 ग्रेड पे में ही समाप्त हो रही है। संभागीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि ग्रेड सिस्टम में परिवर्तन कर वाहन चालकों को योग्यता अनुसार प्रमोशन दिया जाए एवं वित्त विभाग द्वारा जारी वेतन कटौती संबंधित 30.10.2017 को निरस्त करने की मांग की है।

इस अवसर पर उदयपुर जिले के अलग-अलग विभागों में कार्यरत वाहन चालक जिला परिषद से मोतीलाल डांगी, पीएचईडी से शंकरलाल वैष्णव, सिंचाई विभाग से मंगल सिंह, ड्रिलिंग विभाग से प्रेमसिंह, डेयरी से दशरथ सिंह, सीएमएचओ से मुन्ना खान, माइनिंग विभाग से सवैया भाई मीणा, संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्रेमजी डांगी, वन विभाग से जगदीश नेहरा, विमल पालीवाल, धर्मलाल, श्री विष्णुदत्त शर्मा, परिवहन से लक्ष्मण मीणा, गिरधारी सिंह चौहान आदिं वाहन चालक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यहां के नागरिकों के लिये सदैव स्नेह रहा है : गौड़