जैसलमेर से लौटे विधायक फिलहाल होटल में ही रहेंगे, एसटीएफ तैनात

All the MLAs reached Jaipur by special aircraft from Jaisalmer
All the MLAs reached Jaipur by special aircraft from Jaisalmer

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर छाए संकट के बादल छट तो गए हैं लेकिन सियासत अभी भी जारी है। बुधवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल से गहलोत खेमे के विधायक वापस जयपुर पहुंचे। जैसलमेर से विशेष विमान से सभी विधायक जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से सभी विधायकों को बसों के जरिए वापस कूकस स्थित होटल फेयर माउंट लाया गया। फिर से कांग्रेस विधायकों की फेयरमाउंट होटल में ठहराया गया है।

जैसलमेर से विशेष विमान से सभी विधायक जयपुर पहुंचे

हालांकि पायलट समर्थक विधायकों के शामिल होने पर संशय जरूर है। फिलहाल, विधायकों ने इस पर कुछ फैसला नहीं लिया है। कांग्रेस विधायकों के होटल फेयरमाउंट पहुंचते ही सियासी हलचल फिर तेज हो गई है। होटल फेयरमाउंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एसटीएफ के जवानों ने होटल पर मोर्चा संभाल लिया है। राजस्थान पुलिस के जवान भी सुबह से ही होटल के बाहर तैनात थे। वहीं, कल यानी कि गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होने वाली है। बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: गहलोत आज जैसलमेर पहुंचकर कांग्रेस विधायकों से करेंगे चर्चा

कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में दो निलंबित विधायक भी शामिल हो सकते हैं। मालूम हो कि पायलट समर्थक दो विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह को ऑडियो टेप केस में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। अभी तक इनका निलंबन वापस नहीं हुआ है।

आज सीएम गहलोत, पायलट एवं वेणुगोपाल की बीच होगी बैठक
राजधानी जयपुर में सियासी संकट के पटाक्षेप के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासिचव के.सी. वेणुगोपाल एवं सचिन पायलट के बीच गुरूवार को बैठक आयोजित हो सकती है। बैठक में कांग्रेस की भावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र 14 अगस्त से शुरू हो रहा है। करीब एक महीने के सियासी घमासान के बाद सचिन पायलट लौटे हैं।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल
सचिन पायलट समर्थक विधायक मुरारीलाल मीणा ने बाड़ेबंदी के सवाल पर कहा कि हम अपने घर में ठहरे हुए है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान की बड़ी भूमिका सरकार बनाने में थी, लेकिन उसकी उपेक्षा हुई।

वो आलाकमान को यही बताने गए थे। सत्ता में भागीदारी की भी बात हुई है। वहीं पायलट खेमे के ही विधायक GR खटाणा का कहना है कि CLP बैठक में जाएंगे। जब आलाकमान ने आश्वस्त कर दिया है कोई भेदभाव नहीं होगा तो CLP की बैठक में जाएंगे। CLP की सूचना मुख्य सचेतक देंगे तो जाएंगे। फिलहाल, होटल में ठहरने का कोई निर्देश नहीं मिला ह