आवासन मण्डल की सभी योजनाओं में होंगे सेनेटाईजेशन स्टेशन, मण्डल की अभिनव पहल

आवासन मण्डल की सभी योजनाओं में होंगे सेनेटाईजेशन स्टेशन, housing board sanitation station
आवासन मण्डल की सभी योजनाओं में होंगे सेनेटाईजेशन स्टेशन, housing board sanitation station

जयपुर । आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मण्डल की सभी मौजूदा आवासीय योजनाओं और निर्माणाधीन भावी परियोजनाओं में मुख्य द्वार पर सेनेटाईजेशन स्टेशनों का निर्माण करवाया जायेगा। इस संबंध में समस्त उप आवासन आयुक्त और आवासीय अभियन्ताओं को आदेश जारी कर दिये गये हैं।

आवासन मण्डल परियोजनाओं में सेनेटाईजेशन स्टेशन बनाने के लिय रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटियों को प्रेरित किया जायेगा।

अरोड़ा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें नियमित रूप से सभी को साबुन से हाथ धोना एवम् हाथ धोने की व्यवस्था न होने पर हाथों को अल्कोहलयुक्त सेनेटाईजर से सेनेटाईज करना मुय है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान आवासन मण्डल : स्वर्ण जयंती उपहार योजना का धमाकेदार समापन

अत: उक्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में मंडल द्वारा अपनी सभी मौजूदा एवं निर्माणाधीन आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं में एक-एक ‘सेनेटाईजेशन स्टेशन’ की स्थापना की जाएगी।

आवासन मण्डल की सभी मौजूदा आवासीय योजनाओं और निर्माणाधीन भावी परियोजनाओं में मुख्य द्वार पर सेनेटाईजेशन स्टेशनों का निर्माण करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मण्डल की मौजूदा आवासीय परियोजनाओं में सेनेटाईजेशन स्टेशन बनाने के लिय रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटियों को प्रेरित किया जायेगा।

जिन सोसायटियों द्वारा इनका निर्माण कर लिया जायेगा, उन्हें मण्डल द्वारा 25 हजार रूपये प्रति स्टेशन की प्रोत्साहन राशि उपल ध करवाई जायेगी। यह प्रोत्साहन राशि संबंधित योजना के आवासीय अभियन्ता की सिफारिश पर दी जायेगी।