तीनों बिल किसानों के हित में नहीं है जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा देंगे: माकन

ajay makan
ajay makan

जयपुर। राजस्थान में तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने जयपुर से दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोटा संभाग का दौरा बहुत अच्छा रहा और चारों ही जिलों के नेताओं ने अपना-अपना फीडबैक दिया। सोमवार (28 दिसंबर) को किसानों से संवाद कार्यक्रम को लेकर हमने सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है और इस कार्यक्रम को कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगे बढ़ाएंगे।

माकन ने कहा कि अलग-अलग इलाकों में किसानों के साथ संवाद किया जाएगा। उन्हें संगठित किया जाएगा और तीनों कृषि कानूनों के संबंध में उनसे चर्चा की जाएगी। किसान भी समझते हैं कि तीनों बिल किसानों के हित में नहीं है और यह तीनों कानून जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा देंगे। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए जमींदारी प्रथा को वापस लेने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में भी किसानों को जानकारी दी जाएगी।

प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है। यहां पायलट-गहलोत व सभी विधायक एक ही गुट के हैं और वो गुट है कांग्रेस। माकन ने साफ किया कि सचिन पायलट से लगातार बात हो रही है। कांग्रेस में कोई कैम्प नहीं है। आने वाले दिनों में सब साथ मिलकर चलेंगे। हमारे सभी विधायक कांग्रेस के विधायक हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार हो या राजनीतिक नियुक्तियां सारे काम तय समय पर होंगे।