‘​ताउते’ से मुकाबले को तीनों सेनाएं तैयार, रक्षा मंत्री ने ​लिया जायज़ा

rajnath singh
rajnath singh

​नई दिल्ली।​​ रक्षा मंत्री राजनाथ ​​सिंह ने ​​​​चक्रवात ​ताउते का मुकाबला करने के लिए ​तीनों सेनाओं की ओर से किये जा रहे प्रयासों की सोमवार को ​​वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से​ समीक्षा की​​।​​​​ ​ बैठक में राजनाथ सिंह को बताया गया कि प्रभावित राज्यों के अधिकारियों ​की मांग पर उनकी जरूरत पूरी करने के लिए भारतीय नौसेना ​की 11 ​डाइविंग टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। 12 बाढ़ बचाव और चिकित्सा दल​ अलर्ट मोड़ पर रखे गए हैं​ ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी तरह की सहायता पहुंचाई जा सके​। ​चक्रवात के बाद ​​जरूरत पड़ने पर​ ​​तत्काल ढांचागत मरम्मत करने के लिए मरम्मत और बचाव दल भी बनाए गए हैं।​ नौसेना के तीन जहाज ​आईएनएस ​तलवार, ​आईएनएस​ ​​तरकश और ​आईएनएस​ ​​ताबर ​​​प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल ​मदद करने के लिए ​​सहायता और राहत सामग्री के साथ तैयार हैं।

रक्षा मंत्री को बताया गया कि भारतीय वायुसेना ने चक्रवात का मुकाबला करने के लिए प्रायद्वीपीय भारत में ​​16 परिवहन विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा है। एक आईएल-76 विमान ने भटिंडा से जामनगर तक 127 कर्मियों और 11 टन कार्गो को एयरलिफ्ट किया है। एक सी-130 विमान ने भटिंडा से राजकोट तक 25 कर्मियों और 12.3 टन कार्गो को एयरलिफ्ट किया है। दो सी-130 विमानों ने भुवनेश्वर से जामनगर के लिए 126 कर्मियों और 14 टन कार्गो को एयरलिफ्ट किया है।