रीट में अनियमितताओं का आरोप, शिक्षामंत्री के इस्तीफे के लिए ज्ञापन दिए

डूंगरपुर। भाजयुमो जिला महामंत्री अमित टेलर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगी परीक्षा के नकल व धांधली के मामलों की जांच सीबीआई से कराने व शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। इसको लेकर बिछीवाड़ा उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।

कार्यकर्ताओ ने उपखंड कार्यालय के बाहर राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे की मांग की। सरकार के वरिष्ठ मंत्री डोटासरा पर अपने ही परिवारजनों को लाभ पहुंचाने के आरोप पहले से लग चुके है, इसके बावजूद मुख्यमंत्र चुप है। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन के चलते रीट, आरएएस, लाइब्रेरियन जैसी प्रशासनिक भर्तियों में हुई नकल, पेपर लीक इत्यादि धांधली के लिए पूरे मामले के दोषियों पर कार्यवाही करने सहित मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

भाजपा के वरिष्ठ पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, बाबुलाल लबाना, चम्पालाल लबाना, बिछीवाड़ा मंडल अध्यक्ष मगन गमेती, मणी देवी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चम्पादेवी कोटेड, आशा रावल, बिछीवाड़ा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राहुल डामोर, बालकृष्ण मनात, नारायण कलासुआ, अमृतलाल परमार, ईश्वर ताबियाड, ताराचंद पंचाल, हीरालाल यादव, दिलीपसिंह, धर्मवीरसिंह चौहान, शुभम रावल, रोहित लबाना सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सागवाड़ा।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को उपखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। गोल चौराहे से नारे बाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की। इस अवसर पर जिलाप्रमुख सूर्या आहारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कल्पेश भारती, हरीश पाटीदार,सत्यनारायण सोनी, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, प्रधान जयप्रकाश पारगी, उपप्रधान कमला डेन्डोर, पालिका नेता प्रतिपक्ष हरीश सोमपुरा, नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट, पंकज शाह आदि मौजूद थे। युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दशरथ खटीक, गोतमलाल पाटीदार, नगर अध्यक्ष प्रियंक भासरिया, सिद्धनाथ मंडल अध्यक्ष विकास उपाध्याय, चितरी मंडल अध्यक्ष यश सुथार, उत्तर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह चावड़ा आदि मौजूद थे।

सीमलवाड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार व शिक्षामंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नयनेश सुथार, वनराज डामोर, सतीश लबाना, राजेश लबाना, ईश्वर विहात, सुंदर, राकेश खाट, मनीष सरपोटा, विक्रम लबाना, शंभू लबाना, मुकेश लबाना समेत सैकड़ों भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आसपुर। भाजयुमो िजला अध्यक्ष कल्पेश भारती व मंडल अध्यक्ष नेपालसिंह फतेहपुरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर राज्य सरकार व शिक्षामंत्री के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध किया और आसपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

कार्यकर्ताओं ने रीट, आरएएस, लाइब्रेरियन जैसी कई भर्तियों में हुई नकल, पेपर लीक इत्यादि धांधली के लिए पूरे मामले के दोषियों पर कार्यवाही और मामले की सीबीआई द्वारा किए जाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, मंडल महामंत्री दिनेश डबरावत, बसंत मेहता,प्रकाश नागदा, जिला महामंत्री देवीसिंह, जिला उपाध्यक्ष माधवसिंह, दशरथ खटीक, गौतम पाटीदार, भरत मेहता, विकास उपाध्याय, अशोक कलाल, जयेश शर्मा, चेतन पाटीदार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े-शिक्षा मंत्री की बर्खास्तगी व परीक्षा दोबारा करवाने की मांग की