एलन ने 12वीं बोर्ड के लिए शुरू किया कम्पलीट ऑनलाइन ई-बोर्ड कोर्स

सीबीएसई कक्षा 12 (साइंस) के विद्यार्थियों के लिए संचालित होगा कम्पलीट ऑनलाइन कोर्स

कोटा। कोविड-19 संक्रमण के खतरे के चलते देश में करीब चार महीने से स्कूल-कोचिंग की पढ़ाई बाधित है। ऐसी में स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रयासरत है। देशभर में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब एलन द्वारा पूर्णतया ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत 27 अगस्त से की जा रही है। 12वीं सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी कम समय में अच्छी तैयारी कर सकें, इसलिए एलन के विषय विशेषज्ञों द्वारा इस विशेष ऑनलाइन कोर्स को तैयार किया गया है। ये कोर्स 12वीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड (साइंस) के विद्यार्थियों के लिए संचालित होगा। फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉयोलोजी (पीसीबी) एवं फिजिक्स, कैमिस्ट्री एवं मैथेमेटिक्स (पीसीएम) के स्टूडेंट्स के लिए पहला फेज 27 अगस्त से तथा दूसरे फेज की कक्षाएं 7 सितंबर से शुरू होगा।

रिकॉर्डेड लेक्चर्स एवं लाइव डाउट सॉल्विंग सेशन

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए संचालित इस पूर्णतया ऑनलाइन कोर्स में रिकॉर्डेड लेक्चर्स उपलब्ध कराए जाएंगे जोकि 300 घंटे से ज्यादा के होंगे। विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार डिजीटल स्टडी मैटेरियल विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। डाउट सॉल्विंग के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज लाइव सेशन लेंगी। पीसीबी में प्रेक्टिकल टॉपिक्स के लिए डेमोन्स्ट्रेशन क्लासेज होंगी। विद्यार्थी को प्रतिदिन होम असाइनमेंट दिया जाएगा। इस दौरान 50 से ज्यादा टेस्ट सिलेबस के अलग-अलग भागों पर आधारित होंगे एवं 5 ऑल इंडिया स्तर पर मॉक टेस्ट लिए जाएंगे, जिनमें बोर्ड का पूरा सिलेबस कवर किया जाएगा। इसी प्रकार जेईई व नीट के लिए 10 ऑनलाइन मॉक टेस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने दी राजमेस का पुनर्गठन करने की मंजूरी

परफॉर्मेन्स का 360 डिग्री एनालिसिस

मॉक टेस्ट के आधार पर विद्यार्थी की परफॉर्मेन्स का विभिन्न आधार पर 360 डिग्री एनालिसिस दिया जाता है। इससे विद्यार्थी कमजोर टॉपिक्स को मजबूत कर सकेगा। एलन द्वारा विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के दौरान सामने आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विशेर्ष ई-सॉल्युशन एप विकसित किया है। कोर्स के दौरान समय-समय पर एक्सपर्ट्स द्वारा कॅरियर गाइडेंस एवं सक्सेस मंत्रा सेशन भी लिए जाएंगे। कोर्स के बारे में अधिक जानकारी एवं भाग लेने के लिए एलन की वेबसाइट digital.allen.ac.in पर लॉगइन कर सकते हैं।