100 पाक विस्थापितों को रियायती दर पर भूखण्ड आवंटन

मुख्यमंत्री जन घोषणा के अंतर्गत : पॉच विस्थापितों को जेडीसी ने दिए आवंटन पत्र

जयपुर। मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशानुसार खूसर विस्तार आवासीय योजना में 100 पाक विस्थापितों को जोन कार्यालय-9 द्वारा आवंटन पत्र जारी किये गए हैं।


जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने पाक विस्थापित रमेश, जवेरी लाल, बाईदान, हरपाल एवं हीरालाल को 50 प्रतिशत रियायती दर पर आवंटन पत्र जारी किये। आंवटन पत्र प्राप्त करने के उपरान्त उनके चेहरे खुशी से खिल उठे । उन्होंने पाक विस्थापितों ने राज्य सरकार और जेडीसी को गुलदस्ता भेंट कर रियायती दर पर भूखण्ड देने के लिए आभार प्रकट किया।
जोन उपायुक्त अबू सूफियान ने बताया कि पाक विस्थापितों को भूखण्ड आवंटन के सम्बन्ध में प्रक्रिया वर्ष 2014 से लंबित थी ।

जिसका त्वरित रूप से निस्तारण करते हुए पात्र विस्थापितों को भूखण्ड आवंटन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इनकी पात्रता की पादर्षिता के साथ जाँच कर नियमानुसार आवंटन की कार्यवाही खूसर विस्तार योजना में की जा रही है।