जोधपुर के ‘सरदार स्कूल’ के पूर्व छात्र वेबिनार से मना रहे हैं गुरु पूर्णिमा

jodhpur sardar school
jodhpur sardar school

इतिहास को पढऩे वाले करोड़ों करोड़ लोग होते हैं, पर इतिहास बनाने वाले चन्द लोग होते हैं। भगवान महावीर स्वामी के अनुयायी जैन समाज के लोग जहां व्यापार उद्योग के माध्यम से राष्ट्रों के विकास में उल्लेखनीय योगदान देते हैं वहीं शिक्षा, चिकित्सा और अन्य समाजउपयोगी कार्यों में भी अग्रणी रहते हैं, इसी कड़ी में देश विदेश में विख्यात जोधपुर की ओसवाल सिंह सभा (वर्तमान चेयरमैन केएन भण्डारी) द्वारा स्थापित और संचालित राजस्थान का लगभग सवा सौ साल पुराना ‘सरदार स्कूल’ (वर्तमान में सरदार दून पब्लिक स्कूल), अपनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है।

jodhpur sardar school almuni

इसी गौरवशाली स्कूल के छात्रों ने इस बार सरदार स्कूल ग्लोबल अलुम कोर ग्रुप का गठन कर पूर्व छात्रों को एक मंच पर ला आपस में स्नेह सहयोग और सरदार स्कूल के वर्तमान छात्रों के लिए मार्गदर्शक और समाज के लिए सेवा कार्य करने की सीनियर एडवोकेट जेके सिंघी के संयोजकत्व में कार्य करने की ठानी है।

एडवोकेट सिंघी ने बताया कि मरुधर ओसवाल समाज के सचिव रोहित सांड से महावीर स्कूल, जयपुर अलुम के बारे में चर्चा के दौरान सरदार स्कूल ग्लोबल अलुम ग्रुप की स्थापना का विचार आया तथा तीन सौ के लगभग पूर्व छात्रों ने हाथोंहाथ ग्रुप स्थापना को समर्थनदिया।

जोधपुर ‘राजस्थान का लगभग सवा सौ साल पुराना ‘सरदार स्कूल’ (वर्तमान में सरदार दून पब्लिक स्कूल), अपनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है।

सरदार स्कूल ग्लोबल अलुम 5 जुलाई रविवार को गुरु पूर्णिमा को अपने गुरुजनों को श्रद्धापूर्वक समानित कर इस ग्रुप के सीनियर मोस्ट एडवोकेट लेखराज मेहता (शतायु) की अध्यक्षता में वेबिनार के जरिये शुरुआत कर रहा है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, इस वर्ष नहीं होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं

इस वेबिनार में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के जज जस्टिस दलबीर भंडारी, कल्पतरु ग्रुप ऑफ कपनीज के चेयरमैन मफतराज मुणोत, बीआर भण्डारी (प्रिंसिपल एडवाइजर, आईटीसी अंकटाड ड लूटीओ, जिनेवा), पदमभूषण डीआर मेहता (पूर्व अध्यक्ष सेबी, संस्थापक भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति) सहित देश विदेश में रह रहे कई पूर्व छात्र रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक सरदार स्कूल के तत्कालीन प्रधानाध्यापक जीआर भट्ट, प्राइमरी से शन के प्रधानाध्यापक छोगालाल शर्मा सहित सभी गुरुजनों को श्रद्धा सम्मानपूर्वक याद करेंगे।