अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया

अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया, Alwar District Collector Indrajit Singh
अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया, Alwar District Collector Indrajit Singh

अलवर । जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने एवं कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनके स्वास्थ्य की रक्षा को दृष्टिगत रखने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन हेतु जिले के विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

इन्द्रजीत सिंह ने आंशिक संशोधन किया है

जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति प्रकोष्ठ कमलराम मीना भूप्रबंध अधिकारी को प्रभारी अधिकारी जबकि जिला रसद अधिकारी राहुल राज जादौन व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्राण मंडल के ओ.पी गुप्ता को सहायक प्रभारी अधिकारी, कोरोना वायरस के नियंत्राण हेतु ऑवर ऑल निगरानी प्रकोष्ठ रामचरण शर्मा अतिरिक्त जिला कल टर प्रथम को प्रभारी अधिकारी व सीएमएचओ ओमप्रकाश मीना, पीएमओ सुनील चौहान व कोषाधिकारी रितु जैन, तकनीकी निदेशक एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी अलवर सत्येन्द्र सिंह को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया

इसी प्रकार विदेश से यात्रा कर आने वाले विदेशी/ भारतीय नागरिकों के आने की सूचना एकत्रित करना व राज्य के बाहर से आने वाले कोरोना संदिग्ध नागरिकों की सूचना संबंधी प्रकोष्ठ उत्तम सिंह शेखावत अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को प्रभारी अधिकारी व उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ऋषिराज सिंगल, संग्रहालयाध्यक्ष प्रतिभा यादव, अधीक्षण अभियन्ता एनसीआरपीबी सार्वजनिक निर्माण विभाग अलवर संगीत अरोडा सहायक प्रभारी ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से बचाव के प्रयासों का प्रचार प्रसार एवं सामान्य व्यवस्थाएं अधिकारी एवं विनय नगायच मु य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रभारी अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/ प्रारंभिक, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं समस्त विकास अधिकारीगण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन खण्ड अलवर राजेश वर्मा सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

अलवर जिला कलक्टर की कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

इसी प्रकार सीमावर्ती राज्य व जिलों से प्रशासनिक समन्वय हरिराम मीना (आर.ए.एस) राजस्व अपील अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व अकबर खान जिला अल्पसं यक अधिकारी अलवर, खनन अभियन्ता खान एवं भूविज्ञान विभाग अलवर के.सी गोयल सहायक प्रभारी अधिकारी तथा मेडिकल टास्क फोर्स प्रकोष्ठ हरिराम मीना (आर.ए.एस) राजस्व अपील अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व खनन अभियन्ता खान एवं भूविज्ञान विभाग अलवर के.सी गोयल सहायक प्रभारी अधिकारी नियु त किया गया है।