अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, अब तक दो लोगों की मौत

श्रीनगर । अमरनाथ  पवित्र गुफा में कुछ लंगर और तंबू बादल फटने से अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, 2 लोगों की मृत्यु की सूचना है। पुलिस, NDRF और SF द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।  एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने की घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर हालात की जानकारी ली है।

शाह ने शुक्रवार ट्वीट कर कहा, “बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी तेज बाढ़ के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।”