अमिताभ की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव, फेक न्यूज़ पर भड़के बिग बी

amitabh bachchan family
amitabh bachchan family

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट हैं। हॉस्पिटल में एडमिट रहते हुए भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और पोस्ट शेयर कर फैंस से जुड़े हुए हैं। इसी बीच उनको लेकर खबर आई कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगिटिव आया है। देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

अमिताभ बच्चन की नजर इस पर पड़ते ही उन्होंने ट्वीट कि ये खबर सही नहीं है ये गैरजिम्मेदार और फर्जी है। अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से शेयर की पोस्ट, लिखा- शोर कभी मुश्किलों को आसान नही अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से शेयर की पोस्ट, लिखा- शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं।

अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं

अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और झूठ है। बता दें कि अमिताभ बच्चन का कोरोना वायरस का इलाज नानावती अस्पताल में चल रहा है। उनके साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी अस्पताल में हैं।

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की स्वाब रिपोर्ट निगेटिव

अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार के 4 लोग मुंबई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद ही अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन अस्पताल में भर्ती हो गए थे । ऐश्वर्या राय घर में ही क्वारंटाइन हो गई थीं, लेकिन 4 दिन बाद उन्हें भी अपनी बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था ।