
मुंबई। 22 दिन तक नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज कराने के बाद अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक ने सोशल मीडिया पर दी है।
अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है
अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा है, मेरे पिता का आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब वे घर में रहेंगे और आराम करेंगे। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।
अभिषेक को अभी अस्पताल में रहना होगा अभिषेक ने अगले ट्वीट में अपनी हेल्थ अपडेट भी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘दुर्भाग्य से कुछ कॉमरेडिटी के कारण मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं और अभी अस्पताल में ही रहूंगा।