
बैंग्लुरु। एम्पीयर व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रियो एलीट लॉन्च किया है। एम्पीयर रियो एलीट की बैंग्लूरू में एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है। कंपनी ने 23 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
ग्राहक 1,999 रुपये में एम्पीयर की वेबसाइट से इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं। एम्पीयर रियो एलीट ग्राहकों को कंपनी फ्री में एक हेल्मेट दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने युवा वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। स्कूटर ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लू कलर में उपलब्ध रहेगा। रियो एलीट में 250 वॉट का मोटर और 48वी-20एएच की लेड एसिड बैटरी दी गई है।
फुल चार्जिंग के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगा। स्कूटर को काफी हलका और स्लीक शेप दिया गया है और इसमें दोनों तरफ 110एमएम ड्रम ब्रेक हैं। स्कूटर का वजन 86 किलोग्राम है जो अधिकतम 130 किलोग्राम तक का भार उठा सकेगा।