अमृतपाल का करीबी लवप्रीत तूफान जेल से रिहा, पुलिस ने माना घटना के वक्त लवप्रीत मौजूद नहीं था

Amritpal Singh

चंडीगढ़। अजनाला पुलिस स्टेशन पर गुरुवार को धावा बोल चर्चा में आए खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत तूफान शुक्रवार को जेल से रिहा हो गया है। गौरतलब है कि उसके समर्थकों ने हाथ में तलवार, बंदूक और लाठी, डंडे लेकर अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया गया था। उनके द्वारा मांग की गई थी कि लवप्रीत को तुरंत छोड़ा जाए। अब पुलिस ने उनकी मांग को मानते हुए शुक्रवार को उसे छोड़ दिया है।

बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर चमकौर साहिब निवासी वरिंदर सिंह को अगवा करने और मारपीट करने का आरोप लगा था। बरिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि अमृतपाल सिंह के साथियों ने उसे अजनाला से अगवा कर लिया था और एक अज्ञात स्थान पर ले गए जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। शिकायत पर पुलिस ने अमृतपाल सिंह और समर्थकों पर केस दर्ज किया था।

इस मामले में पुलिस ने अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन जब लवप्रीत को हिरासत में लिया गया, उसके समर्थक भड़क गए और उन्होंने थाने का ही घेराव कर दिया। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस फोर्स कम पड़ गई और समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। उसी मामले में अब लवप्रीत को छोड़ दिया गया है। असल में पुलिस ने कहा था कि जो सबूत हाथ लगे हैं, उससे पता चलता है कि घटना के वक्त मौके पर लवप्रीत मौजूद नहीं था, ऐसे में उसके खिलाफ कोई केस नहीं बनता।