अमूल के ड्रेगन कार्टून पर भडक़े चीन ने सस्पेंड करवाया कंपनी का ट्विटर अकांउट

Amul's Anti China Dragon Cartoon
Amul's Anti China Dragon Cartoon

अमूल समय समय पर ऐसे देश के मौजूदा हालात पर अमूल कंपनी पोस्टर गर्ल ( कार्टून) के साथ पोस्टर बनाता रहता है। ऐसे में मौजूदा चीन के साथ तनाव और कोरोना वायरस के कारण चीन को यह विज्ञापन नागवार गुजरा है।

देश की अग्रणी दूध उत्पादक और विक्रेता कंपनी अमूल के ड्रेगन पर बनाए कार्टून के कारण ट्वीटर ने कंपनी का ऑफिशियल एकाउंअ सस्पेंड कर दिया। कंपनी की कॉर्टून आकृति की फेस गर्ल यानि अमूल गर्ल के साथ ड्रेगन खड़ा है और उसपर लिखा है ’एक्सिट द ड्रेगन’। चीन को यह नागवार गुजरा क्योंकि, ड्रेगन चीन का सिंबल है। हालांकि, विरोध बढ़ा तो ट्विटर कंपनी के एकाउंट से फिर से रिस्टोर कर दिया

अभी पूरी दुनिया में चीन को कोरोना वायरस के कारण तिरस्कार झेलना पड़ रहा है इसके अलावा चीन के साथ भारत का बॉर्डर पर भी तनाव चल रहा है ऐसे में चीन को यह कार्टून नागवार गुजरा है।

अमूल के ड्रेगन कार्टून पर भडक़े चीन ने सस्पेंड करवाया कंपनी का ट्विटर अकांउट, हालांकि, आद में एकाउंट रिस्टोर हो गया

गौरतलब है कि अमूल समय समय पर ऐसे देश के मौजूदा हालात पर अमूल कंपनी अमूल गर्ल के साथ पोस्टर बनाता रहता है। ऐसे में मौजूद चीन के साथ तनाव और कोरोना वायरस के कारण चीन को यह विज्ञापन नागवार गुजरा है। अमूल सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से चीन के खिलाफ कॉमिक अंदाज में कार्टून कैंपेन चला रहा था।

अमूल गर्ल के साथ एग्जिट द ड्रैगन का एक कार्टून बना जिसमें अमूल गर्ल ड्रैगन को बाहर भगाती दिख रही है।

अमूल गर्ल के साथ एग्जिट द ड्रैगन का एक कार्टून बना जिसमें अमूल गर्ल ड्रैगन को बाहर भगाती दिख रही है। कंपनी की तरफ से मीडिया में आई प्रतिक्रिया में कहा गया है कि उन्न्होंने कहा, हमने ट्विटर से पूछा है कि आखिर इस तरह ब्लॉक करने से पहले हमें जानकारी क्यों नहीं दी गई। उन्हें हमें सूचित करना चाहिए था। हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक ट्विटर की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।