सेंचुरियन
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वे चोटिल हो गए थे। वे लंबे समय बाद टेस्ट में लौटे हैं। चोट के बाद क्रिकेट में लौटे एंडरसन ने मैच की पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट कर दिया। उनके टीम साथी स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। ब्रॉड ने अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श इस मामले में 132 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने एंडरसन
37 साल के एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं। एंडरसन से आगे सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) पहले, रिकी पोंटिंग (168), स्टीव वॉ (168), जेक्स कैलिस (166), शिवनारायण चंद्रपॉल (164), राहुल द्रविड़ (164), एलेस्टर कुक (161) और एलन बॉर्डर (156) हैं। एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट पर्दापण किया था। उनका कहना है कि वे 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं। एंडरसन ने अपना पिछला टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वे चोटिल हो गए थे। एंडरसन ने इस मैच से पहले 149 टेस्ट में 575 विकेट चटकाए थे। एंडरसन ने 27 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं। एंडरसन के खाते में 194 वनडे में 269 और 19 टी20 मुकाबलों में 18 विकेट भी हैं।