बच्चों के हुनर से निखरेगा अंगेरात्रम

  • कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होंगे एक सप्ताह में होने वाले यह दोअंगेरात्रम
  • 19 व 23 नवंबर को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में होंगे यह कार्यक्रम

जोधपुर। जिस उम्र में बच्चे गुड्डे-गुड़ियों से घिरे रहते हैं, खिलौने से खेलना उनका शौक होता है, उस उम्र में कला की बारीकियां सीख शास्त्रीय संगीत की धुन पर बच्चों की प्रस्तुति देने वाला कार्यक्रम अंगेरात्रम 19 नवम्बर 2021 की शाम मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगा । यह कार्यक्रम कई मायनों में अनूठा व ऐतिहासिक साबित होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था की डायरेक्टर गुरु मंजूषा सक्सेना ने बताया कि अरंगेत्रम का शाब्दिक अर्थ होता है ‘रंगमंच पर प्रथम प्रदर्शन’ । अरंगेत्रम के अवसर पर शिष्य अपनी कला की दक्षता को सार्वजनिक रूप से प्रमाणित करते है और इसके बाद गुरु उसे स्वतंत्र कलाकार की तरह अपनी कला के प्रदर्शन की अनुमति देता है।

शिवम नाट्यालय की गुरु मंजूषा सक्सेना की यह दो होनहार शिक्षा नित्या लोहिया व आर्द्रा श्रीकुमार अपने गुरु से भरतनाट्यम की बारीकियां सीखकर अपने नन्हे नन्हे कदमों से 9 साल का सफर कब तय कर लिया पता ही नही चला , और आज इस स्टेज पर अपनी पहली प्रस्तुति देने के लिए जोधपुर के सुधी श्रोताओं के सामने तैयार हैं, अंगेरात्रम का सफर बहुत ही कठिन होता है, 9 साल की कड़ी तपसया के बाद शिष्य इस मुकाम तक पहुँचता है , जोधपुर के लिए गौरव की बात है कि शिवम नाट्यालय द्वारा 19 शिष्याओं का अंगेरात्रम 23 तारीख को पूर्ण होगा

यह भी पढ़ें-दीपमालिका से सजाया मोर, स्वास्तिक और रंगोली, 5000 दीपक से रोशन हुआ स्ंवित् धाम