रोटरी बैंगलोर साउथवेस्ट की 40वीं चार्टर नाइट पर 2021-22 के नये बोर्ड की घोषणा

क्लब प्रेसिडेंट इलेक्ट रो. अमर चंद रेन्डर ने क्लब सेक्रेटरी 2021-22 के लिये रो. अनुभा जैन के नाम की घोषणा करी

बैंगलोर। रोटरी बैंगलोर साउथवेस्ट की 40वीं चार्टर नाइट कोरोना काल में हाइबरिड तरीके से मनाई गयी जिसमें क्लब सदस्यों ने वर्चुली और वेन्यु पर मौजूद रह कर अवसर का आनंद उठाया। इस अवसर पर जहां एक ओर क्लब प्रेसिडेंट रो.परेष मास्टर और सेक्रेटरी रो. कार्तिक किटटू ने गत 6 माह के उपलब्धियों की जानकारी रोटरी सदस्यों को दी। वहीं इस अवसर पर रोटरी वर्ष 2021-22 के क्लब प्रेसिडेंट इलेक्ट रो. अमर चंद रेन्डर ने क्लब सेक्रेटरी 2021-22 के लिये रो. अनुभा जैन के नाम की घोषणा करी। साथ ही 2021-22 के नवनियुक्त बोर्ड व बोर्ड मैंमबर्स की भी घोषणा करी।

इस अवसर पर रो.अनुभा जैन, क्लब सेक्रेटरी डेसिगनेट 2021-22 साथ ही चेयरपर्सन वुमन एमपावरमेंट व पब्लिक इमेज, रोटरी बैंगलोर साउथवेस्ट और डिस्टिरिक्ट फस्र्ट लेडी 2021-22 सबीहा द्वारा क्लब की महिला रोटेरियन्स को अपोलो रोटरी बिग पिंक हैल्थ कार्ड भी वितरित किये गये।

क्लब के चार्टर मैंमबर्स जिनमें रो. टी.श्रीराम, रो. डा. पी श्रीराम और रो. ग्नानमूर्ति ने क्लब के शुरूआत व इससे जुडी अपनी यादों को साझा किया। इसी कडी में डीजीई रो.फजल महमूद, डीजीएन रो.जितेन्द्र अनेजा और आईपीडीजी रो.डा.समीर हरियानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अंत में रो.अनुभा जैन ने वोट आॅफ थैंक्स दिया।

इस बेहतरीन कार्यकरम को इनरव्हील बैंगलोर साउथवेस्ट टेरषरर और इनरव्हील वाइस प्रेसिडेंट एन वसुधा रेंडर ने मूर्त रूप दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन जिनमें रो. शषिकांत पोबती, रो.भगवान, रो.अनूप अग्रवाल, कम्यूनिटी सर्विस डायरेक्टर रो. वेंकटेष एम एन, इनरव्हील प्रेसिडेंट एन अनिता पोबती, इनरव्हील वाइस चेयरमैन वीना नीरंजन, इनरव्हील डिस्टिरिक्ट आईएसओ एन श्रीमती मास्टर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसिद्व कन्नड लोकगायिका सविताअक्का ने प्रस्तुति दी।