स्मार्ट 5 : दमदार परफॉर्मेंस के साथ इनफिनिक्स का एक और किफायती स्मार्टफोन

स्पेशल मोबाइल रिव्यू – इंफिनिक्स स्मार्ट 5

  • 50 घंटे तक चलने वाली 6000एमएएच की दमदार बैटरी
  • 6.82 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले
  • पावरफुल Helio G25 ऑक्टा कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल रियर एआई कैमरा
  • मात्र 7199 रू. में शानदार बजट स्मार्टफोन
  • दैनिक जलतेदीप, टेक टीम, जयपुर

अपने किफायती और दमदार स्मार्टफोन्स के लिए प्रसिद्ध इनफिनिक्स का नया इनफिनिक्स स्मार्ट 5 6000एमएएच की दमदार बैटरी, 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल Helio G25 ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाला एक बढिय़ा स्मार्टफोन है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। मात्र 7199 रू. के इस स्मार्टफोन मेंं जबरदस्त फीचर्स शामिल है। कंपनी का दावा है कि फोन में स्टैंबॉय पोजिशन में 50 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी, बैटरी 23 घंटे तक का नॉन-स्टॉप विडियो प्लेबैक, 53 घंटे का 4जी टॉकटाइम और 44 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है।

इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जो कि इस प्राइस रेंज और दूसरे शानदार फीचर्स को देखते हुए सही भी है। बैकवाच पर ग्लास फिनिश के साथ फ्लो टेक्सचर डिज़ाइन यानि बढिय़ा लुकिंग, दमदार फीचर्स, धांसू बैटरी और लगभग 7 हजार की कीमत ने इस फोन को आकर्षक बना दिया है। माना जा रहा है कि यह फोन एंट्री लेवल वर्ग, छात्र वर्ग, युवाओं और महिलाओं में धूम मचा देगा।

स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स –

डिस्प्ले – स्क्रीन

इनफिनिक्स स्मार्ट 5 स्मार्टफोन एक बड़े Cinematic6.82” HD+ DROP NOTCH डिस्प्ले के साथ 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 440 एनआईटी शाइनिंग और 1500:1 कंट्रास्ट वेग के साथ आ रहा है। फोन Helio G25 Octa-core processor के साथ 12nm FinFET, 2.0GHz CPU फ्रीक्वेंसी द्वारा संचालित होता है। साथ ही यह Mediatek Hyper EngineGame Technology के साथ आता है।

कैमरा

इनफिनिक्स स्मार्ट 5 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस बजट मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए 13एमपी ड्यूल रियर एआई कैमरा क्वाड एलईडी फ्लैश सेटअप के साथ दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 8एमपी एआई एलईडी फ्लैश लाईट के साथ है। फोन एआई एचडीआर, बोकेह, स्लो-मो वीडियो, ऑटो सीन डिटेक्शन, 3 डी फेस ब्यूटी, एआई पोर्ट्रेट और वाइड सेल्फी जैसे फीचर्स से लैस होगा।

यह भी पढ़ें-इंफीनिक्स 5000 एमएएच बैटरी के साथ अपना ज्यादा चलने वाला स्मार्ट एचडी 2021 फोन पेश करने को तैयार

डिजाइन और बैटरी

जेम कट डिजाइन वाले इस इनफिनिक्स स्मार्ट 5 में 32जीबी का स्टोरेज मिलेगा। 3-इन-1 कार्ड स्लॉट में ड्यूल नैनो सिम के साथ माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से से स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह नवीनतम एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा नवीनतम XOS Dolphin powered के साथ आता है। पावरबैकअप के लिए फोन में एआई स्मार्ट पावर सेविंग वाली 6,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन की मोटाई केवल 8.9 एमएम है। इनफिनिक्स के इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह सिर्फ 0.3 सेकंड में फोन को अनलॉक कर देता है।

साउंड और कलर्स

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह डुअल VoLTE और VoWiFi कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन DTS-HD सराउंड साउंड के साथ आता है जो प्रीमियम सिनेमैटिक साउंड अनुभव देता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। कंपनी ने इस फोन को 4 मनमोहक कलर्स ऑप्शंस – Aegean Blue, Morandi Green, Obsidian Black और Purple में पेश किया गया है। फोन को 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे Flipkart पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।