एलन मस्क के स्पेसएक्स रॉकेट का एक और प्रोटोटाइप लैंडिंग के दौरान क्रैश

एलन मस्क के स्पेस एक्स मिशन को दो महीने में दूसरा झटका लगा। मंगलवार को कंपनी के स्पेसएक्स रॉकेट का एक और प्रोटोटाइप लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। लौटते वक्त यह आग के गोले में तब्दील हो गया। इसके पहले दिसंबर में कंपनी का स्टारशिप रॉकेट भी इसी तरह के हादसे का शिकार हुआ था।

घटना के बाद स्पेसएक्स ने कहा- हमने एक बार फिर शानदार फ्लाइट पूरी की। हम ये मानते हैं कि लैंडिंग के मामले में हमें अभी कुछ और काम करने की जरूरत है। स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क ने मंगलवार को ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। मस्क ने कहा था- कुछ वक्त के लिए ट्विटर से दूर हो रहा हूं।

मंगलवार को स्पेसएक्स के रॉकेट एसएन9 ने टेक्सास के बोको चिका से उड़ान भरी। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे टेक ऑफ की मंजूरी देने में इस बार वक्त लगाया। दरअसल, उसे शंका थी कि स्पेसएक्स ने पिछली बार लॉन्चिंग के सभी नियमों का पालन नहीं किया था। इसलिए, इस बार सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया गया।

यह भी पढ़ें-मुशाल हुसैन मलिक का भड़काऊ बयान