एंटीलिया मामला : अनिल देशमुख ने शरद पवार से की मुलाकात, महाराष्ट्र की सियासत गरमाई

एंटीलिया मामले में महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एनसीपी चीफ शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की है। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, यह सामने नहीं आ पाया है। लगभग एक घंटे की मुलाकात के बाद बाहर निकले देशमुख ने सिर्फ इतना कहा कि वे नागपुर में बनने जा रहे एक प्रोजेक्ट को लेकर पवार से मिले हैं।

इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो और मनसुख हिरेन की मौत मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मामले में और महाराष्ट्र एटीएस लगातार जांच कर रही है। राज्य सरकार इस मामले में दोनों एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रही है। मैंने मुंबई में हुए घटनाक्रम के बारे में पवार साहब को जानकारी दी है।

उधर, संसद भवन के बाहर राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सचिन वझे के गॉडफादर हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है, सब कुछ अधिकारियों की इच्छा पर किया जाता है, मुकेश अंबानी जैसा व्यक्ति मुंबई में असुरक्षित है। खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति और भ्रष्टाचार के कारण, मैंने राज्य में मुख्यमंत्री के इस्तीफे और राष्ट्रपति शासन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार 2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करेगी : खट्टर