एंटीलिया मामला : ठाकरे ने कहा-जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी

उद्धव सरकार ने साफ कर दिया है कि वह एंटीलिया मामले में न तो किसी अधिकारी या मंत्री को बचा रही है और न ही किसी पर बिना सबूत कार्रवाई करने वाली है। सीएम आवास पर बुलाई गई तीनों सहयोगी दलों की बैठक के बीच डिप्टी सीएम अजीत पवार ने यह बात कही।

बैठक से कुछ देर के लिए बाहर निकले अजीत पवार ने मीडिया से कहा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं के बीच में कोई भी मतभेद नहीं है। हम मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं।

सचिन वझे के सवाल पर पवार ने कहा, इस केस की हमें जैसे ही जानकारी मिली हमने कार्रवाई की, लेकिन पिछले दो दिनों से अन्य अधिकारियों को लेकर ब्रेकिंग न्यूज आ रही है कि इसे हटाया जाएगा उसे हटाया जाएगा। सरकार कोई भी निर्णय ऐसे ही नहीं लेती है। सीएम साहब ने पहले भी स्पष्ट किया है कि सबूतों के आधार पर ही हम किसी को हटाएंगे या उस पर कार्रवाई करेंगे। अफवाहों के आधार पर कार्रवाई करने का सवाल ही नहीं उठता।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने आधिकारिक आवास वर्षा पर महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दलों के बड़े मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम एंटीलिया केस में गिरफ्तार सचिन वझे को लेकर सभी प्रमुख मंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस केस से जुड़े अपडेट्स भी वे सभी मंत्रियों को ब्रीफ करेंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की साझा सरकार है।

यह भी पढ़ें-रेलवे भारत की संपत्ति है उसका कभी निजीकरण नहीं होगा : पीयूष गोयल