गलतियों के लिए एक-दूसरे से की क्षमा-याचना

राजसमन्द। जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा कांकरोली ने रविवार को प्रज्ञा विहार भवन में मुनि संजयकुमार, मुनि प्रकाश कुमार व मुनि सिद्धप्रज्ञ के सानिध्य में तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने जाने अनजाने में मन वचन काया से कुछ गलत शब्द कहने में आया है तो बारम्बार हाथ जोड़कर खमत खामणा किया और फिर मुनिश्री से और फिर सभी समाज के लोगों से की।

मुनि संजय कुमार ने कहा कि यह पर्व वास्तव में अपने द्वारा किसी के साथ बोलचाल और लड़ाई-झगड़ा हुआ है, बीते वर्ष में तो शुद्ध मन वचन से क्षमा याचना करना चाहिए और प्रेम भाव बना रहे तो इस पर्व का महत्व है और समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे को आपस में खमत खामना किया। कार्यक्रम में हिम्मत कोठारी, सूरज जैन, चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा, सुखलाल वागरेचा, सुरेंद्रकुमार मेहता, छोटूलाल सोनी सहित कई लोग मौजूद थे।

आमेट. तेरापंथ सभा भवन में रविवार सुबह पर्यूषण पर्व का अंतिम दिवस मैत्री भावना परस्पर खमत खामना किया। संस्था के पदाधिकारी ने सामूहिक क्षमा याचना का पर्व बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया। कार्यक्रम में वर्षभर में किए आपस में झगड़े वह गलतियों को क्षमा याचना कर भूला दिया जाता हैं। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, मंत्री ज्ञानेश्वर मेहता ने क्षमा याचना पत्रों का वाचन किया। इसी बीच सामूहिक पारण का कार्यक्रम भी रखा।

कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध श्रावक फतेहलाल मेहता, फतेहलाल बम, तेरापंथ सभा कोषाध्यक्ष अशोक पितलिया, निर्मल गैलड़ा, हस्तीमल पामेचा, अमृत चंडालिया, पारस पामेचा, दलीचंद कच्छारा, गणपत डांगी, मनोहर पितलिया, अशोक गेलड़ा, पुखराज मांडोत, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष पवन कच्छारा, मंत्री विपुल पीतलिया, महावीर हिरण, राजू पितलिया, प्रवीण ओस्तवाल, संदीप हिंगड़, प्रकाश बोहरा, महिला मंडल अध्यक्ष मीना गैलड़ा, मंत्री संगीता पामेचा, कन्या मंडल सह संयोजिका सिद्धि पामेचा, अशोक पीतलीया सहित लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-मन, वचन और काया में सरलता से दूर होंगे छल-कपट : अमितसागर