सीएलजी बैठकें में अफवाहों से सावधान रहने की अपील

बांसवाड़ा। सदर थाने शनिवार को दीपावली के त्योहार को लेकर सदर थाना सीआई पुनाराम गुर्जर के निर्देशन में उपनिरीक्षक उमेश सनाढ्य द्वारा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत एवं सर्कल से जुड़े सर्व समाज के शांति समिति के सदस्यों और प्रबुद्धजनों की बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करने के साथ ही दीपोत्सव सादगी और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।

इस दौरान बड़लिया टोल प्लाजा के प्रभारी नागेन्द्रसिंह सिसोदिया, आजमखान पठान सेनावासा, जगदीश पटेल कोहाला, लालसिंह भमरकड़ा, अजीज मोहम्मद तलवाड़ा, हेमंत मईड़ा बड़लिया, निजामुद्दीन, वालेंग, अशोक, रामचंद्र आदि सदस्य एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे। बैठक का संचालन एएसआई गोविंद पाटीदार ने किया। थाना स्टाफ से हैड कांस्टेबल रमेश डामोर, कमलाशंकर, एएसआई सुरेशचंद्र, हैड कांस्टेबल भानुदत्त, कांस्टेबल बहादुर, प्रकाश, हेमंत पाटीदार, वासुदेव, कांस्टेबल पवन कुमार मौजूद रहे।

सदर थाने शनिवार को दीपावली के त्योहार को लेकर सदर थाना सीआई पुनाराम गुर्जर के निर्देशन में उपनिरीक्षक उमेश सनाढ्य द्वारा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत एवं सर्कल से जुड़े सर्व समाज के शांति समिति के सदस्यों और प्रबुद्धजनों की बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करने के साथ ही दीपोत्सव सादगी और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें-अरनोद में नवीन न्यायालय भवन का हाईकोर्ट न्यायाधीश ने लोकार्पण किया