अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर वितरण करेेंगे वर्चुअल पुरस्कार

जेजेएस-आई जे ज्वैलर्स चायॅस डिजाइन अवार्ड

जयपुर जेजेएस – आई जे (IJ)  ज्वैलर्स चायॅस डिजाइन अवार्ड का 10वां संस्करण, हर बीतते वर्ष के साथ बड़ा हो रहा है। इंडियन ज्वैलर मैगज़ीन द्वारा इस अवार्ड के प्रतिभागियों और अनुयायियों की अधिक उत्साह और आगे बढ़ने का कारक देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य सह-प्रायोजकों में जयपुर ज्वॅलरी शो, व जी आई ए, है। डायमण्ड ज्वैलरी केटेगिरी पार्टनर – हरिकृष्णा ग्रुप हैं।

इंडियन ज्वैलर अवार्ड के आयोजक आलोक काला ने बताया कि 27 दिसम्बर 2020 को एक विशेष विर्चूल समारोह में जेजेएस – आई जे अवार्ड के विजेताओं का नाम घोषित किया जायेगा। अभिनेता अर्जुन कपूर व अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने विजेताओं को विर्चूल पुरस्कार वितरित करेंगे।

इस वर्ष देश भर के 600 से अधिक डिजाइन्स में से 99 अंतिम राउंड तक पंहुचे। जिनमें दुल्हन सैट, नेकलैस, रिंग्स, डिजाइनर ब्रेसलेट, कंगन हैं।  जेजेएस – आई जे (JJS-IJ)  ज्वैलर्स चायॅस अवार्ड 2020 के माध्यम से इंडियन ज्वैलर ने निर्माताओं, विक्रेताओं और डिजाइनरों को आगे लाने के लिए उत्पादों के माध्यम से अपनी प्रतिभा एवं रचनात्मक दिखाने का एक शानदार अवसर एवं अद्धितिय मंच प्रदान किया है जो देश के किसी भी भाग में पहुंचाया जा सकता है। इस विर्चूल अवार्ड समारोह को आप 27 दिसम्बर, 2020 को सायं 6 बजे से लाईव देख सकते हैं।