माछिल सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के बाद सेना ने की फायरिंग, बर्फबारी के कारण नहीं हो सकी तलाशी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रविवार रात संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलओसी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं गईं थीं, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आर मुथुकृष्णन ने बताया कि जवानों की फायरिंग के बाद दूसरी ओर से भी फायरिंग की गई, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। हालांकि जल्द से जल्द तलाशी शुरू की जाएगी।

मालूम हो कि गत आठ नवंबर को माछिल सेक्टर में ही सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि ऑपरेशन में सेना के एक अधिकारी और एक बीएसएफ ट्रूपर समेत चार जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बाजार बंद करने के आदेश को वापस लिया गया