म्यांमार तख्तापलट : सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे लोगों पर सेना ने की फायरिंग

म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे लोगों पर सेना ने फायरिंग की। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और काफी तादाद में लोग घायल हुए हैं। इसी दौरान, इंटरनेशनल रेड क्रॉस की गाडयि़ों को भी निशाना बनाया गया।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शनिवार की फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है। हालांकि, म्यांमार की सेना ने न तो फायरिंग की पुष्टि की और न मारे जाने वाले लोगों की।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारी बर्फबारी, ठंड के चलते लोग घर में और कारों में दम तोड़ रहे