उड़ी सेक्टर में घुसपैठिए को सेना ने मारा गिराया

उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सेना ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। देर रात पीओके की तरफ से पाकिस्तानी घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में था। इसकी भनक लगते ही सेना ने मोर्चा संभाला और घुसपैठिए को मार गिराने में सफलता पाई।

बता दें कि उड़ी में दुलंजा के निकट एलओसी पर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश हुई थी। 8-आरआर के फॉर्वर्ड पोस्ट के पास पीओके की ओर घुसपैठिया मारा गया है। इससे पहले सोमवार को जम्मू संभाग के सांबा में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।

बीएसएफ के जवानों ने जम्मू के सेक्टर सांबा के बीओपी चक फकीरा क्षेत्र में बीपी नंबर 64 के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया देखा। कई बार चेतावनी के बावजूद घुसपैठिया संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता रहा।

इसके बाद बीएसएफ ने कार्रवाई शुरू की, और उसे मार गिराया। पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बरामद कर लिया गया है। बता दें कि इसी क्षेत्र में 23 अगस्त 2020 को भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया था।

इस क्षेत्र में जनवरी में सीमा सुरक्षा बल ने हीरानगर के पानसर में एक सुरंग का पता लगाया था। इसकी लंबाई 150 मीटर थी। पाकिस्तानी खुफिया विभाग ने आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए इसका निर्माण किया था। बीपी नंबर 14 और 15 के बीच सुरंग का पता चला था।