एलओसी पर तीन घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया गया है। इस दौरान चार सैन्यकर्मी घायल भी हुए हैं। सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए एलओसी के अखनूर सेक्टर के खौर क्षेत्र में मंगलवार शाम से भारी गोलाबारी शुरू कर दी।

पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए। इस दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए, साथ ही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकवादियों के शव एलओसी के पाकिस्तान की तरफ पड़े हैं और इन्हें अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने नहीं उठाया है। यह 2021 में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किया गया पहला बड़ा संघर्षविराम उल्लंघन है।

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह में खलल डालने के लिए पाकिस्तान में बने लांचिग पैड पर बड़ी संख्या में आतंकी बैठे हैं। जिनकी घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना और रेंजर गोलीबारी कर रही है।