लांबा कोचिंग में सेना भर्ती सेमिनार का हुआ आयोजन

झुंझुनू। लांबा कोचिंग में सेना भर्ती लिखित परीक्षा के लिए निशुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों सेना भर्ती अभियार्थियों ने हिस्सा लिया। सेना भर्ती में अभ्यार्थियों को संबोधित करते हुए संरक्षक शुभकरण लांबा ने सभी अभ्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहां की लांबा कोचिंग पिछले 32 वर्षों से सेना भर्ती लिखित परीक्षा का शत-प्रतिशत परिणाम देती रही है व सेना भर्ती क्लर्क में कई बार राष्ट्रीय स्तर पर | ,||, ||| और अन्य राष्ट्रीय मेरिट देने का गौरव प्राप्त कर चुकी है। यह शेखावाटी क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है । संस्था डायरेक्टर शारदा लांबा ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था सेना भर्ती लिखित परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुकी है।

संस्था के ऑननेरी निदेशक, साहित्यकार व इतिहासकार लियाकत अली ने उक्त संस्था के बारे में बोलते हुए कहा कि लंबा कोचिंग कॉलेज सेना लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए वरदान स्वरूप सिद्ध हुई है।

पूर्व राजदूत विजय भारती ने सेमिनार में उपस्थित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्यकी कामना करते हुए कहा कि लंबा कोचिंग सेना भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘मील का पत्थर’ है। प्रो. चंद्र प्रकाश शास्त्री, प्रो. प्रमोद पूनिया, प्रो. रतन पायल , प्रो. रविंद्र भास्कर , प्रो. रमेश सैनी, नरेंद्र जाखड़ , सुरेंद्र प्रधान, अनिल कुलहरी ने सेमिनार में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का स्वागत किया ।

यह भी पढ़ें-बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छह साल की उम्र से ही बच्चों को खेल से जोड़ें अभिभावक – राकेश शर्मा