तख्तापलट : म्यांमार में सेना ने सत्ता अपने हाथों में ली, राष्ट्रपति आंग सान सू की सहित कई नेता गिरफ्तार किये गये

10 साल पहले डेमोक्रेटिक सिस्टम अपनाने वाले म्यांमार में दोबारा सैन्य शासन लौट आया है। देश में एक साल के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है। सेना ने सोमवार तड़के देश की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की, प्रेसिडेंट यू विन मिंट समेत कई सीनियर नेताओं और अफसरों को हिरासत में ले लिया।

इसके बाद सेना के टीवी चैनल ने बताया कि मिलिट्री ने देश को कंट्रोल में ले लिया है। यू मिंट के दस्तखत वाली एक घोषणा के अनुसार, देश की सत्ता अब कमांडर-इन-चीफ ऑफ डिफेंस सर्विसेज मिन आंग ह्लाइंग के हाथ में रहेगी।

देश के पहले वाइस प्रेसिडेंट माइंट स्वे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है। इस बीच, आंग सान सू की की पार्टी ने म्यांमार के लोगों से तख्तापलट और सैन्य तानाशाही की वापसी का विरोध करने की अपील की है।

देश में शासन कर रही पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के स्पोक्सपर्सन म्यो न्यूंट ने न्यूज एजेंसी शिन्हुआ से इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मुझे रिपोर्ट मिली है कि स्टेट काउंसलर और प्रेसिडेंट को सेना ने हिरासत में ले लिया है।

जहां तक मेरी जानकारी है, शान प्रांत के प्लानिंग और फाइनेंस मिनिस्टर यू सो न्यूंट ल्विन, काया प्रांत के एनएलडी चेयरमैन थंग टे और अय्यरवाडी रीजन पार्लियामेंट के कुछ एनएलडी रिप्रजेंटेटिव्स को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के बाद से हांगकांग से हजारों लोग ब्रिटेन पहुंच रहे