40 लाख की कार से गमले चुराने वाला गिरफ्तार

Pots Thief

जी-20 की बैठक में आने वाले मेहमानों के स्वागत में रखे गए थे फूलों के गमले

गुरुग्राम। जी-20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए रखे गए फूलों के गमलों को चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गमले चुराने वाले आरोपी का नाम मनमोहन यादव है, वह गांधी नगर का रहने वाला है। आपकों बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में गुरुग्राम के शंकर चौके के नजदीक जी-20 सम्मेलन के लिए रंग-बिरंगे फूलों से सजे गमलों को दो लोग कार में रखते हुए दिख रहे हैं। जिस कार में गमले चोरी कर रखे गए उसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।वीडियो के वायरल होने पर जीएमडीए अधिकारी की ओर से आरोपितों के खिलाफ गमले चोरी का केस दर्ज कराया गया।

वीडियो में गाड़ी का नंबर एचआर-20एवी-0006 साफ नजर आ रहा है। उसी के आधार पर आरोपितों की तलाश पुलिस ने शुरू की। आखिरकार पुलिस महंगी गाड़ी के मालिक तक पहुंच गई।

उसकी पहचान गुरुग्राम के गांधी नगर निवासी मनमोहन यादव के रूप में हुई है। वह गाड़ी उसकी पत्नी बीना कुमारी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने चोर के साथ गाड़ी और पौधे-गमले भी बरामद कर लिए हैं। उसके साथ दूसरे व्यक्ति की भी पुलिस पहचान कर चुकी है, लेकिन अभी वह गिरफ्तार नहीं हो पाया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसे तलाश कर रही है।