बारिश कम पड़ते ही राजस्थान में बढऩे लगी गर्मी

बारिश
बारिश

जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर समेत कई हिस्से भीगे

जयपुर। राजस्थान में बारिश की गति धीमी पड़ते ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। कई जगह पारा बढऩे लगा है। चूरू जिले में मंगलवार को दिन का पारा 40 डिग्री रहा। इसके अलावा जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर समेत कई जिलों में बारिश भी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात दौसा जिले के सिकराय कस्बे में हुई।

मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिकराय में कल देर शाम 91एमएम (करीब पौने 4 इंच) पानी बरसा। सिकराय के अलावा दौसा के महुवा कस्बे में 62 एमएम, बेजुपाड़ा में 16, राहुवास में 12 एमएम बरसात हुई। इसके अलावा अलवर के तिजारा, बानसूर, राजगढ़ और कोटकासिम में भी 10 से लेकर 34 एमएम तक बरसात हुई।

जयपुर के सांगानेर, बस्सी, विराटनगर एरिया में भी कल देर शाम बारिश हुई। सांगानेर में 9, बस्सी में 19 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली के भी कई हिस्सो में बरसात हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के पाली, जालौर जिलों में भी 10 से लेकर 30 एमएम के बीच बरसात हुई।

चूरू समेत कई जिलों में तेज हुई गर्मी

बारिश
बारिश

राजस्थान के एक हिस्से में जहां हल्की बरसात से लोगों को थोड़ी राहत है, लेकिन दूसरी तरफ कई जिलों में हर दिन तापमान में इजाफा हो रहा है। तापमान बढऩे से गर्मी होने पर लोग परेशान होने लगे है। चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह गंगानगर में 38.5, हनुमागनढ़ में 38.8, बीकानेर में 38 और करौली में तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़ें : राज्य एससी आयोग को संवैधानिक दर्जा देगी गहलोत सरकार